आंखों जैसा आंख नहीं है, काजल का दिल करता है!
ए सैयां चश्मा लगाय लs, अब नअइहें जवानी!!
‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ का यह गाना आजकल खूब गाया, बजाया और गुनगुनाया जा रहा है. बाॅलीवुड के रियलिस्टिक एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ शुक्रवार, 25 अगस्त को रिलीज हो रही है.
बताते चलें कि पिछले दिनों सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कई सीन्स पर आपत्ति जताते हुए इसमें 48 कट्स लगाने की बात कही थी. बहरहाल, यह फिल्म रिलीज के लिए तैयार है.
इस फिल्म का ट्रेलर और गाने यूट्यूब पर रिलीज किये जा चुके हैं, जिन्हें जोरदार रिस्पांस मिल रहा है. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है फिल्म के एक गाने की, जिसके बोल हैं – ए सैयां पानवा चबाय लs, फिर न अइहें जवानी.
इस गाने को अरुणिमा भट्टाचार्य और विवेक नायक ने गाया है. इसके गीतकार हैं गालिब असद भोपाली. इस गाने का मुख्य अाकर्षण बिदिता बाग हैं, जिनके साथ नवाजुद्दीन ताल से ताल मिलाते नजर आ रहे हैं.
यहां देखें वीडियो-
बताते चलें कि फिल्म में नवाजुद्दीन कॉन्ट्रैक्ट किलर बाबू का किरदार निभा रहे हैं. गाने में बाबू के साथ उनका साथी भी नजर आ रहा है, जिसका किरदार जतिन गोस्वामी ने निभाया है.
‘ए सैयां…’ एक आलसभरी शाम का गाना है, जिसमें बाबू अपने चेले के साथ अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए अड्डे पर गपशप करने आता है. यह गाना बेहद बिंदास बन पड़ा है. इसमें बिदिता अल्हड़ अंदाजमें नाचती नजर आ रही हैं. गाने की लाइनें सुनने में न केवल मजेदार हैं, बल्कि बल्कि गुदगुदाती भी हैं.
दरअसल, ‘ए सैयां…’ गाना अवधी-भाेजपुरी में प्रचलित एक खास गाने का रीक्रिएटेड वर्जन है. आजमगढ़ आैर आसपास के इलाकाें में इसी भाषा आैर शैली में अक्सर ऐसे गीत गढ़े और गाये जाते हैं. वहीं, भोजपुरी भाषा भाषी कई क्षेत्रों में भी हंसी-ठिठोली के लिए ऐसे गीत रचे-गढ़े जाते हैं. यह गाना मूलत: इसी क्षेत्र का है.
हम आपको दिखाते और सुनाते हैं ‘ए सैयां…’ गाने का ओरिजिनल वर्जन.कुछ साल पहले यूट्यूब पर अपलोड किये गये इस वीडियो में एक ग्रामीण युवती यह गाना गा रही है.
गाने के बोल हैं – ए बूढ़ा करिखा लगाय लs, फिर न अइहें जवानी. वीडियो में देखें ठिठोली की शैली में यह युवती बूढ़े को क्या-क्या करने की सलाह देती है!
यहां देखें वीडियो-
https://www.youtube.com/watch?v=XHzpOqtQ_bE
इसी तर्ज पर भोजपुरीलोकगायिका चंदन तिवारी ने भी एक गाना गाया है. इस गाने के बोल हैं – ए बाबा करिखा लगाय लs, फिर न अइहें जवानी.यह भी कुछ साल पहले यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया था़ यह गाना है ही कुछ ऐसा कि इसे गानेवाला और सुननेवालाअपनी हंसी रोक नहीं पाता.
यहां देखें वीडियो-