सलमान ने निभाई दोस्‍ती, करण की इस फिल्‍म से कर लिया किनारा

बॉलीवुड एक्‍टर अजय देवगन इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘बादशाहो’ के प्रमोशन को लेकर खासा बिजी हैं. पिछले काफी समय से ऐसी खबरें आ रही थी कि सलमान खान, अक्षय कुमार और करण जौहर के साथ मिलकर ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ का हिस्‍सा है. लेकिन अब अजय देवगन ने इस बात को कंफर्म कर दिया है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2017 2:17 PM

बॉलीवुड एक्‍टर अजय देवगन इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘बादशाहो’ के प्रमोशन को लेकर खासा बिजी हैं. पिछले काफी समय से ऐसी खबरें आ रही थी कि सलमान खान, अक्षय कुमार और करण जौहर के साथ मिलकर ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ का हिस्‍सा है. लेकिन अब अजय देवगन ने इस बात को कंफर्म कर दिया है कि सलमान खान ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ का हिस्‍सा नहीं है. दरअसल वे पहले अक्षय और करण के साथ मिलकर ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ को प्रोड्यूस करने जा रहे थे, लेकिन बाद में उन्‍होंने काम करने से मना कर दिया.

बता दें कि अजय देवगन पिछले काफी समय से ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ की स्क्रिप्‍ट पर काम कर रहे हैं. अजय देवगन का कहना है कि ये बहुत ही बड़ा प्रोजेक्‍ट है और इसे बनने में कम से कम दो साल और लगेंगे. इ‍सलिए हम इस फिल्‍म के बारे में ज्‍यादा बात नहीं कर सकते. दरअसल अजय देवगन ‘सन ऑफ सरदार-बैटल ऑफ सारागढ़ी’ नामक एक फिल्‍म बनाने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं. लेकिन इस बीच खबरें आई कि उसी थीम पर सलमान ने भी करण जौहर के साथ मिलकर फिल्म बनाने की घोषणा कर दी है.

इसके बाद खबरें थी कि इसके बाद अजय देवगन ने सलमान को एक इमोशनल लेटर भेजा था. सूत्रों के मुताबिक अजय ने एक लेटर लिखकर सलमान से इस फिल्‍म को न बनाने की रिक्‍वेस्‍ट की थी. खबरें तो यह भी थी कि अजय इस फिल्‍म बनाने से ज्‍यादा करण और सलमान के साथ फिल्‍म बनाने से खफा हैं. हाल ही में करण ने इस बात का खुलासा किया था कि उनकी और काजोल की पुरानी दोस्‍ती टूट चुकी है. ऐसे में सलमान ने किसी विवाद पड़ने से बेहतर फिल्‍म से किनारा कर लिया.

अजय देवगन और सलमान खान एकदूसरे के अच्‍छे दोस्‍त हैं. दोनों कई बार एकदूसरे की फिल्‍म में कैमियो कर चुके हैं. अजय और सलमान के फैंस के लिए खुशखबरी है कि दोनों स्‍टार्स के बीच कोई मनमुटाव नहीं है. अजय इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘बादशाहो’ को लेकर बिजी हैं. फिल्‍म में अजय के अलावा इमरान हाशमी भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

Next Article

Exit mobile version