22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#Watch: ”मर्णिकर्णिका” के सेट से आई अंकिता लोखंडे की पहली तसवीर, PHOTO

टीवी की जानीमानी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे अपने बॉलीवुड डेब्‍यू को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. टीवी सीरीयल ‘पवित्र रिश्‍ता’ से घर-घर में पहचान बनाने वाली अभिनेत्री जल्‍द ही कंगना रनौत स्‍टारर फिल्‍म ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ में नजर आनेवाली है. हाल ही में फिल्‍म के सेट से उन्‍होंने अपनी एक तसवीर शेयर की है जिसे […]

टीवी की जानीमानी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे अपने बॉलीवुड डेब्‍यू को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. टीवी सीरीयल ‘पवित्र रिश्‍ता’ से घर-घर में पहचान बनाने वाली अभिनेत्री जल्‍द ही कंगना रनौत स्‍टारर फिल्‍म ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ में नजर आनेवाली है. हाल ही में फिल्‍म के सेट से उन्‍होंने अपनी एक तसवीर शेयर की है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म के सेट को हैदराबाद के रामोजी स्टूडियो में तैयार किया गया है. उन्‍होंने इस फिल्‍म की ट्रेनिंग शुरू कर दी है. तसवीर में वे घोड़े के साथ नजर आ रही हैं.

उन्‍होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा,’ ‘प्रोग्रेस हमेशा वहीं से शुरू होती है जहां से आपका कम्फर्ट जोन खत्म होता है. मिलिए मेरे दोस्त पाकीजा से.’ फिल्‍म को लेकर अंकिता खासा उत्‍साहित हैं. वे इस फिल्‍म में रानी लक्ष्मी बाई की राजदार ‘झलकारी बाई’ का रोल अदा करनेवाली हैं. वहीं रानी लक्ष्मी बाई का किरदार अभिनेत्री कंगना रनौत निभाने जो रही हैं. अंकिता ने अपने एक बयान में कहा था कि,’ मैंने झलकारी बाई के बारे में कभी नहीं सुना, लेकिन वे भारत के इतिहास में बड़ी योद्धा रही हैं. मेरे लिए यह गर्व की बात है कि मैं इस किरदार को पर्दे पर निभाने जा रही हूं.’

अंकिता लोखंडे ने ‘पवित्र रिश्‍ता’ में अर्चना का किरदार में नजर आई थी. इस सीरीयल में वे सुशांत सिंह राजपूत संग नजर आई थी. इसके बाद से ही दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी थी. अंकिता सुशांत के साथ ही डांस रियेलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के चौथे सीजन में नजर आई थीं. दोनों कई अवार्ड समारोह में एकसाथ नजर आये थे. इसके बाद खबरें यह भी आने लगी थी कि दोनों जल्‍द ही शादी करने वाले हैं, लेकिन छह सालों के रिलेशनशिप के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया.

फिलहाल अंकिता पूरी तरह से अपने करियर फोकस कर रही हैं. कंगना रनौत ने पिछले दिनों वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर ‘मणिकर्णिका’ के 20 फुट लंबे पोस्टर का अनावरण किया था. बॉक्‍स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ रही ‘बाहुबली’ से इस फिल्‍म का खास कनेक्‍शन है. दरअसल इस फिल्‍म की कहानी के वी विजेंद्र प्रसाद ने लिखी है जिन्‍होंने ‘बाहुबली’ की कहानी लिखी है. कुछ दिनों पहले ही ऐसी खबरें थी कि कंगना इस फिल्‍म के लिए घुड़सवारी और तलवारबाजी सीख रही है. कृष द्वारा निर्देशित फिल्म अगले साल 27 अप्रैल को रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें