अब अमेरिका में भी रिलीज होगी ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’

निर्देशक अलंकृता श्रीवास्तव की फिल्म लिपस्टिक अंडर माई बुर्का 15 सितंबर को अमेरिका में रिलीज होगी. कोंकणा सेन शर्मा, रत्ना पाठक शाह, अहाना कुमरा और प्लाबिता बोरठाकुर अभिनीत यह फिल्म महिलाओं के यौन रझान को दर्शाती है. कोंकणा ने ट्विटर पर इस खबर को साझा करते हुए लिखा, बेहद खुशी है कि लिपस्टिक… अमेरिका में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 1:00 PM
निर्देशक अलंकृता श्रीवास्तव की फिल्म लिपस्टिक अंडर माई बुर्का 15 सितंबर को अमेरिका में रिलीज होगी. कोंकणा सेन शर्मा, रत्ना पाठक शाह, अहाना कुमरा और प्लाबिता बोरठाकुर अभिनीत यह फिल्म महिलाओं के यौन रझान को दर्शाती है.
कोंकणा ने ट्विटर पर इस खबर को साझा करते हुए लिखा, बेहद खुशी है कि लिपस्टिक… अमेरिका में रिलीज होने जा रही है. मुंबई फिल्म महोत्सव में लैंगिक समानता पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिये ‘ऑक्सफैम अवार्ड’ समेत कई पुरस्कार जीते हैं. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने इससे पहले यह कहकर फिल्म को प्रमाणपत्र देने से इनकार कर दिया था कि यह फिल्म ‘महिला केंद्रित’ है और इसमें ‘यौन दृश्य एवं गाली गलौज’ हैं. इसे ए सर्टिफिकेट दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version