…जब पार्टी में साथ दिखे दीपिका-रणवीर व दिशा-टाइगर
अंबानी बिजनेस टाइकून हैं और ऐसा कम ही होता है कि अंबानी की पार्टी हो और यह पार्टी बॉलीवुड के सुपरस्टार्स से सजी न हो. चाहे बॉलवुड के सुपरस्टार खान हों या फिर बच्चन परिवार, अंबानी की पार्टी में हर किसी की अटेंडेंस जरूर होती है. शुक्रवार को मुंबई में मुकेश अंबानी ने अपने गणेश […]
अंबानी बिजनेस टाइकून हैं और ऐसा कम ही होता है कि अंबानी की पार्टी हो और यह पार्टी बॉलीवुड के सुपरस्टार्स से सजी न हो. चाहे बॉलवुड के सुपरस्टार खान हों या फिर बच्चन परिवार, अंबानी की पार्टी में हर किसी की अटेंडेंस जरूर होती है. शुक्रवार को मुंबई में मुकेश अंबानी ने अपने गणेश स्थापना की पार्टी रखी, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे नजर आए, लेकिन सबसे दिलचस्प थे यहां पहुंचे रील और रीयल लाइफ जोड़े. जल्द ही िफल्म ‘पद्मावती’ में साथ नजर आने वाले दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह यहां फिर से साथ में नजर आए.
दीपिका और रणवीर ने पार्टी में एक साथ शिरकत की. तो वहीं जल्द ही फिल्म ‘बागी 2’ में साथ नजर आने वाले टाइगर श्रॉफ भी अपनी कथित गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी के साथ नजर आए, लेकिन जहां टाइगर और रणवीर अपनी-अपनी कथित गर्लफ्रेंड्स के साथ नजर आए, तो वहीं इन शुक्रवार को ही रिलीज हुई फिल्म ‘ए जेंटलमैंन’ के हीरो सिद्धार्थ अपनी कथित गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट की जगह अपनी को-स्टार जैकलीन के साथ नजर आए.
फिल्म के बाहर भी इन दोनों की केमिस्ट्री काफी मजेदार लग रही थी. इस पार्टी में इन जोड़ियों के अलावा सबकी नजरें बॉलीवुड की दो स्टार किड जाह्नवी कपूर और सारा अली खान पर रही. सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान यहां गुलाबी अनारकली सूट में नजर आईं. बता दें कि सारा जल्द ही निर्देशक अभिषेक कपूर के साथ फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं.
जबकि वहीं जाह्नवी कपूर खूबसूरत फ्लोरल लहंगे में नजर आईं. अंबानी द्वारा आयोजित इस पार्टी में शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान अपने परिवार के साथ, काजोल, करण जौहर, विद्या, जूही चावला, हेमा मालिनी जैसे कई सितारे पहुंचे. बता दें कि गणेश चतुर्थी का त्योहार 10 दिनों तक चलता है़