13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#Birthday: 15 सालों तक चला था तब्‍बू संग अफेयर, जानें नागार्जुन के बारे में 9 खास बातें…

आज साउथ के सुपरस्‍टार नागार्जुन अपना 58वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. वे एक अभिनेता होने के साथ-साथ एक डांसर, प्रोड्यूसर, टीवी प्रेजेंटर और बिजनेसमैन भी हैं. भले ही नागार्जुन अपना 58वां जन्‍मदिन मना रहे हो लेकिन अभी भी लोग उनके स्‍टाइल के दीवाने हैं और उनकी जबरदस्‍त फैन फ्लोविंग देखने को मिलती है. फिल्‍म में […]

आज साउथ के सुपरस्‍टार नागार्जुन अपना 58वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. वे एक अभिनेता होने के साथ-साथ एक डांसर, प्रोड्यूसर, टीवी प्रेजेंटर और बिजनेसमैन भी हैं. भले ही नागार्जुन अपना 58वां जन्‍मदिन मना रहे हो लेकिन अभी भी लोग उनके स्‍टाइल के दीवाने हैं और उनकी जबरदस्‍त फैन फ्लोविंग देखने को मिलती है. फिल्‍म में उन्‍होंने अपने एक्‍शन किरदारों के साथ-साथ इमोशनल किरदारों से भी दर्शकों का दिल जीता. उन्‍होंने बॉलीवुड की भी कुछ फिल्‍मों में कैमियो रोल निभाये हैं. नागार्जुन ने अभी तक लगभग 90 फिल्‍मों में काम किया है और लगातार दर्शकों का प्‍यार उन्‍हें मिल रहा है. नागार्जुन के जन्‍मदिन पर हम आपको बताते हैं उनकी निजी जिंदगी से जुडी ये दिलचस्‍प बातें…

1. नागार्जुन का जन्‍म 29 अगस्त 1959 को चेन्‍नई (तमिलनाडु) में हुआ था. उनके पिता नागेश्वर राव अक्किनेनी भी एक जानेमाने थे. नागार्जुन की फैमिली बाद में हैदराबाद आ गई है और यहीं उन्‍होंने अपनी पढ़ाई पूरी की.

2. नागार्जुन ने अपने सिने करियर की शुरुआत साल 1968 में आई फिल्म ‘Sudigundalu’ में एक चाईल्‍ड आर्टिस्‍ट के रूप में की थी. इस फिल्‍म में उनके पिता लीड रोल में थे. इसके बाद साल 1986 में उन्‍होंने तेलुगू फिल्‍म ‘विक्रम’ में लीड एक्‍टर की भूमिका निभाई. यह फिल्‍म साल 1983 में आई हिंदी फिल्‍म ‘हीरो’ की रीमेक थी. दर्शकों ने नागार्जुन की एक्टिंग को सराहा और फिल्‍म सफल रही.

3. साल 1988 में उन्‍होंने फिल्‍म ‘Aakhari Poratam’ में काम किया. यह फिल्‍म ब्‍लॉकबस्‍टर साबित हुई. इस फिल्‍म में उन्‍होंने श्रीदेवी और सुहासिनी के आपोजिट काम किया था. वर्ष 1989 में वे मणिरत्नम के निर्देशन में बनी रोमांटिक फिल्‍म ‘गीताजंलि’ में नजर आये. इस फिल्‍म को राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार मिला.

4. इसी साल उन्‍होंने फिल्‍म रामगोपाल वर्मा की फिल्‍म ‘शिवा’ में काम किया जो सुपरहिट रही. साल 1990 में उन्‍होंने इसी फिल्‍म के हिंदी सीक्‍वल से डेब्‍यू किया. यह फिल्‍म भी सफल हुई. इसके बाद उन्‍होंने लगातार एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्‍में दी.

5. साउथ के सुपरस्‍टार बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री तब्‍बू संग अपने अफेयर को लेकर खूब चर्चाओं में रहे. कहा जाता है कि दोनों एकदूसरे को बेहद पसंद करते थे. दोनों की मुलाकात तब हुई थी जब दोनों ने एकसाथ एक फिल्‍म में काम किया. दोनों की शादी नहीं हो पाई क्‍योंकि नागार्जुन पहले से शादीशुदा थे. दोनों का रिश्‍ता 15 सालों तक चला.

6. अमला अक्किनेनी (Amala Akkineni) नागार्जुन की दूसरी पत्‍नी थीं और वे तब्‍बू से तीसरी शादी नहीं कर सकते थे. कहा जाता है कि नागार्जुन ने अपने घर के पास ही तब्‍बू को एक महंगा घर भी दिलवाया था.

7. नागार्जुन, तब्‍बू से प्‍यार तो करते थे लेकिन वे अपनी शादी भी नहीं तोड़ना चाहते थे. इसलिए उन्‍होंने तब्‍बू से शादी नहीं की और दोनों एकदूसरे से अलग हो गये. तब्‍बू नागार्जुन को बेहद प्‍यार करती थीं इसलिए वे मुंबई छोड़कर हैदराबाद ही बस गई. बता दें कि तब्‍बू ने अभी तक शादी नहीं की है.

8. नागार्जुन दो बार शादी कर चुके हैं. पहले उन्‍होंने साल 1984 में लक्ष्मी रामानायणू से शादी की थी लेकिन 1990 में उनका तलाक हो गया. इसके बाद साल 1992 में अमला से शादी की. नागार्जुन के दो बेटे नागा चैतन्य और अखिल अक्कीनेनी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें