किरण खेर के लिए प्रचार कर रहे हैं अनिल कपूर
चंडीगढ़:बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर ने चंडीगढ़ से भाजपा प्रत्याशी किरण खेर के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. लोगों से कहा कि वह किसी के बुलाने पर यहां नहीं आये हैं. एक ‘दोस्त’ की तरह किरण का समर्थन करने आये हैं. कपूर ने कहा, ‘राजनीति में सामान्य रूप से देखा जाता है कि लोग कहते कुछ […]
चंडीगढ़:बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर ने चंडीगढ़ से भाजपा प्रत्याशी किरण खेर के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. लोगों से कहा कि वह किसी के बुलाने पर यहां नहीं आये हैं.
एक ‘दोस्त’ की तरह किरण का समर्थन करने आये हैं. कपूर ने कहा, ‘राजनीति में सामान्य रूप से देखा जाता है कि लोग कहते कुछ और हैं और करते कुछ और.’ उन्होंने कहा कि वह हमेशा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से प्रभावित रहे हैं और ‘आज भी उनके शब्द मेरे कानों में गूंजते हैं’. भविष में राजनीति में आने के संबंध में पूछने पर अनिल ने ऐसी किसी भी संभावना से इनकार किया.
किरण खेर के पति और बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने पत्नी के लिए लोगों का समर्थन मांगते हुए कहा कि उन्होंने किरण में एक मजबूत महिला को देखा है. किरण ने कहा कि वह ‘ग्लैमर को किनारे’ रख कर मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ना चाहती हैं.