Loading election data...

10 साल बाद ब्रिटेन में प्रस्तुति देंगे सलमान खान, वीडियो

नयी दिल्ली: वर्ल्ड टूर पर निकले सुपरस्टार सलमान खान 10 साल बाद ब्रिटेन का रुख कर रहे हैं. इस टूर को नाम ‘द बैंग द टूर’ है. सलमान ने ट्विटर पर 30 सेकंड का विडियो साझा करते हुए अपने प्रशंसकों को यह जानकारी दी. सलमान ने लिखा, ’10 साल बाद वापस ब्रिटेन में…आप सबको मिलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2017 9:21 AM

नयी दिल्ली: वर्ल्ड टूर पर निकले सुपरस्टार सलमान खान 10 साल बाद ब्रिटेन का रुख कर रहे हैं. इस टूर को नाम ‘द बैंग द टूर’ है. सलमान ने ट्विटर पर 30 सेकंड का विडियो साझा करते हुए अपने प्रशंसकों को यह जानकारी दी. सलमान ने लिखा, ’10 साल बाद वापस ब्रिटेन में…आप सबको मिलने को उत्सुक हूं. एसकेइनयूके सलमान अपनी टीम के साथ 16 सितंबर को बर्मिंघम और 17 सितंबर को लंदन में प्रस्तुति देंगे. उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्नांडिस, सूरज पंचोली, प्रभु देवा जैसे सितारें भी नजर आयेंगे.

इससे पहले वह हांगकांग, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी प्रस्तुति दे चुके हैं. बता दें कि सलमान और कैटरीना कैफ इनदिनों आगामी फिल्‍म ‘टागर जिंदा है’ का क्‍लाईमैक्‍स शूट कर रहे हैं. यह सीक्‍वेंस 22 दिनों तक चलेगा और शूटिंग शुरू हो चुकी है. बताया जा रहा है इस फिल्‍म में सलमान ‘एक था टाइगर’ से भी खतरनाक स्‍टंट करनेवाले हैं. फिल्‍म के डायरेक्‍टर अल अब्‍बास जफर ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वे ‘टाइगर जिंदा है’ में दस हजार राउंड फायर करने के लिए तैयार हैं और पागलपन की शुरुआत हो चुकी है.

अली अब्‍बास जफर के इस ट्वीट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्‍लाईमैक्‍स पिछली बार की तुलना में ज्‍यादा खतरनाक और रिस्‍की होनेवाला है. बता दें कि फिल्‍म के स्‍टंट सीन हॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर टॉम स्ट्रूथर्स की देखरेख में फिल्माए जा रहे हैं. अली अब्‍बास जफर पहले ही अपने एक बयान में कह चुके हैं कि वे इस फिल्‍म में एक्‍शन का हाई लेवल दर्शकों को दिखाना चाहते हैं.

Next Article

Exit mobile version