सलमान खान के खिलाफ ”काला हिरण” शिकार मामले में सुनवाई आज
फिल्म अभिनेता सलमान खान के खिलाफ जोधपुर के चिंकारा शिकार मामले से जुड़े अवैध हथियार रखने के केस में बुधवार को जोधपुर की अदालत फैसला सुनाएगी. सलमान खान पर अवैध हथियार रखने के मामले में कोर्ट में केस चल रहा है. बता दें कि अगली सुनवाई 22 अगस्त को हुई थी, जिसमें काला हिरण शिकार […]
फिल्म अभिनेता सलमान खान के खिलाफ जोधपुर के चिंकारा शिकार मामले से जुड़े अवैध हथियार रखने के केस में बुधवार को जोधपुर की अदालत फैसला सुनाएगी. सलमान खान पर अवैध हथियार रखने के मामले में कोर्ट में केस चल रहा है. बता दें कि अगली सुनवाई 22 अगस्त को हुई थी, जिसमें काला हिरण शिकार मामले में सीजेएम ग्रामीण कोर्ट में अभियोजन पक्ष की ओर से पेश एक प्रार्थना पत्र पर सुनवाई नहीं हो पाई थी. वन अधिकारी में अभियोजन पक्ष के जरिये प्रार्थना पत्र पेश कर सलमान के खिलाफ कारवाई की मांग की थी.
इस मामले में सलमान खान के अलावा सैफ अली खान, सोनाली बेन्द्रे और तब्बू पर भी शिकार का आरोप है. बता दें कि सलमान के खिलाफ जोधपुर जिले के लूणी थाना क्षेत्र के कांकाणी गांव की सरहद में 1 और 2 अक्टूबर 1998 की रात में दो काले हिरणों का शिकार करने और आर्म्स ऐक्ट के तहत मामाल दर्ज किया गया था. सलमान पर एक्सपायर हो चुके लाइसेंस के साथ हथियार रखने और इस्तेमाल करने के आरोप में आर्म्स ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था.