‘लखनऊ सेंट्रल’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे फरहान

फरहान अख्तर की फ़िल्म लखनऊ सेंट्रल एक सत्य घटना पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म में फरहान मुख्य भूमिका में दिखेंगे. पहली बार उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति की भूमिका निभाते हुए नज़र आयेंगे फरहान. फरहान फ़िल्म में किशन मोहन की भूमिका निभा रहे हैं, जो उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के छोटे शहर से ताल्लुक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2017 1:04 PM
फरहान अख्तर की फ़िल्म लखनऊ सेंट्रल एक सत्य घटना पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म में फरहान मुख्य भूमिका में दिखेंगे. पहली बार उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति की भूमिका निभाते हुए नज़र आयेंगे फरहान.
फरहान फ़िल्म में किशन मोहन की भूमिका निभा रहे हैं, जो उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के छोटे शहर से ताल्लुक रखता है और एक महत्वाकांक्षी गायक बनना चाहता है. किशन, भोजपुरी गायक मनोज तिवारी को अपना गुरु मानता है. लखनऊ में स्थित एक जेल में एक रीयल बैंड है और इसी बैंड से प्रेरित है यह फ़िल्म. फ़िल्म की कहानी भी जेल में बने एक बैंड के इर्द गिर्द घूमते हुए नजर आयेगी.
मीडिया से हालिया मुलाकात में फरहान ने अपनी फ़िल्म की बातें की और उन्होंने कहा कि मैं इंतज़ार कर रहा हूं कि लखनऊ सेंट्रल जल्द से जल्द रिलीज़ हो. सत्य घटना पर अाधारित यह फ़िल्म बेहद दिलचस्प है और दर्शकों को भी काफी पसंद आयेगी. खैर, फरहान की फिल्में अक्सर दर्शकों को पसंद आ ही जाती है. उनकी पिछली फ़िल्म रॉक ऑन 2 भले ही फ्लॉप हुई हो, लेकिन उसमें फरहान की एक्टिंग की काफी तारीफ़ हुई थी. यह फ़िल्म 15 सितंबर को सिनेमा घरों में दस्तक देगी

Next Article

Exit mobile version