लता भी हो गयी कपिल की फैन

मुंबईः लता मंगेशकर भी अब कपिल की फैन हो गयी है. उन्होंने कपिल को इसके लिए शुभकामनाएं दी है. लता ने कहा कि आजतक मैंने इतना शानदार कॉमेडी शो नहीं देखा. मुझे बड़ा मजा आया. कपिल के शो की लोकप्रियता लगतार बढ़ती जा रही है. पिछले दिनो इस शो में महानायक अमिताभ बच्चन और बोमन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2014 9:43 AM

मुंबईः लता मंगेशकर भी अब कपिल की फैन हो गयी है. उन्होंने कपिल को इसके लिए शुभकामनाएं दी है. लता ने कहा कि आजतक मैंने इतना शानदार कॉमेडी शो नहीं देखा. मुझे बड़ा मजा आया. कपिल के शो की लोकप्रियता लगतार बढ़ती जा रही है. पिछले दिनो इस शो में महानायक अमिताभ बच्चन और बोमन ईरानी ने हिस्सा लिया. लता ने ट्विटर पर इस शो की तारीफ करते हुए कहा कि अमिताभ बच्चन जी, बोमन ईरानी जी और कपिल शर्मा को नमस्कार. ऐसा कॉमेडी शो मैंने आज तक नहीं देखा, आप सब को बधाई

Next Article

Exit mobile version