11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिग बी ने किया युवराज का समर्थन

नयी दिल्ली : श्रीलंका के खिलाफ विश्व टी20 फइनल में लचर प्रदर्शन के लिए चौतरफा आलोचना का सामना कर रहे युवराज सिंह का उनके प्रशंसकों और बालीवुड ने समर्थन किया है. युवराज ने रविवार को फाइनल में 21 गेंद में 11 रन की पारी खेली जिससे भारतीय टीम लय खो बैठी. इसके बाद नाराज प्रशंसकों […]

नयी दिल्ली : श्रीलंका के खिलाफ विश्व टी20 फइनल में लचर प्रदर्शन के लिए चौतरफा आलोचना का सामना कर रहे युवराज सिंह का उनके प्रशंसकों और बालीवुड ने समर्थन किया है. युवराज ने रविवार को फाइनल में 21 गेंद में 11 रन की पारी खेली जिससे भारतीय टीम लय खो बैठी. इसके बाद नाराज प्रशंसकों ने चंडीगढ में इस आलराउंडर पर घर पर पत्थर भी फेंके.

बालीवुड ने हालांकि सोशल मीडिया के जरिये बायें हाथ के इस बल्लेबाज का समर्थन किया है जिन्होंने 2007 में भारत को टी20 विश्व कप और 2011 में 50 ओवर का विश्व कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लाग में लिखा, ‘‘हम विश्व कप टी20 फाइनल में श्रीलंका से हार गए. हां, यह निराशाजनक है लेकिन फाइनल में पहुंचने पर अपनी टीम और खिलाडियों पर गर्व है. यह हमारा दिन नहीं था और बेहतर टीम ने जीत दर्ज की. श्रीलंका को बधाई जिन्होंने काफी अच्छा खेल दिखाया.’’ ‘मैं तेरा हीरो’ के नायक अभिनेता वरुण धवन ने ट्वीट किया, ‘‘युवी ने हमें विश्व कप दिलाया है. तब उसे कैंसर था तब भी उसने हमें खुशी दी. हमें इसे कैसे भूल सकते हैं. शर्मनाक.’’

निर्देशक मधुर भंडारकर ने भी युवराज का समर्थन करते हुए ट्वीट किया, ‘‘कौन हैं वे बेवकूफ जो सिर्फ इसलिए पत्थर फेंक रहे हैं कि हम मैच हार गए. क्या हम भूल गए कि हमें दोनों विश्व कप युवराज ने ही जिताए हैं.’’ डिनो मोरिया ने भी युवी का पक्ष लेते हुए लिखा, ‘‘इन लोगों के पास दिमाग नहीं है. बिलकुल बेवकूफाना.’’ उन्होंने लिखा, ‘‘बेहतरीन, भारत फाइनल जीतता तो हम उन्हें सिर पर बैठा देते और भारत हार गया तो हमने उन्हें जमीन पर पटक दिया. यह खेल है, यहां कुछ मैचों में जीत मिलती है तो कुछ मैचों में हार.’’ इससे पहले युवराज को संन्यास ले चुके महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और पंजाब की टीम के उनके साथी और मित्र हरभजन सिंह का भी समर्थन मिला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें