अजय देवगन की ”बादशाहो” ने पकड़ी रफ्तार, जानें वीकेंड की कमाई ?
अजय देवगन और इमरान हाशमी की फिल्म ‘बादशाहो’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड पर 43.63 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिली है. 75-80 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म तीन दिनों में 43.30 करोड़ रुपये कमा चुकी है. मिलन लुथरिया के […]
अजय देवगन और इमरान हाशमी की फिल्म ‘बादशाहो’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड पर 43.63 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिली है. 75-80 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म तीन दिनों में 43.30 करोड़ रुपये कमा चुकी है. मिलन लुथरिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन और इमरान हाशमी के अलावा इलियाना डिक्रूज, ईशा गुप्ता और विद्युत जामवाल मुख्य भूमिका में हैं.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकार दी कि ‘बादशाहो’ ने रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को 12.60, शनिवार को 15.60 करोड़ और रविवार को 15.10 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह फिल्म ने कुल मिलाकर 43.30 करोड़ की कमाई कर ली है. ऐसा माना जा रहा है फिल्म आनेवाले दिनों में भी अच्छी कमाई करेगी.
#Baadshaho fared well in its opening weekend… Fri 12.60 cr, Sat 15.60 cr, Sun 15.10 cr. Total: ₹ 43.30 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 4, 2017
इस फिल्म ने अजय देवगन को मुस्कुराने के लिए एक वजह दे दी है. इससे पहले रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’, ‘दृश्यम’ और ‘एक्शन जैक्सन’ को अच्छी ओपनिंग नहीं मिली थी. साल 2014 की फिल्म ‘सिंघम रिटर्न्स’ को शानदार ओपनिंग मिली थी. पहले दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 32.09 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो फिल्म ने 158 करोड़ रुपये की कमाई की थी.