अनिल कपूर दुबई में शुरु करेंगे मनोरंजन फर्म
दुबई : अभिनेता-निर्माता अनिल कपूर दुबई में वैश्विक मनोरंजन फर्म शुरु कर रहे हैं. खबरों के अनुसार, कंपनी का नाम होगा एंटिला वेंचर्स और यह अनिल कपूर की महत्वकांक्षी परियोजना है. इसका मुख्यालय दुबई में होगा. ‘गल्फ न्यूज’ के अनुसार, अनिल कपूर का कहना है, ‘‘मनोरंजन कंपनी में कई आयाम होंगे, जिसमें कंटेंट क्रिएटिंग, फिल्म […]
दुबई : अभिनेता-निर्माता अनिल कपूर दुबई में वैश्विक मनोरंजन फर्म शुरु कर रहे हैं. खबरों के अनुसार, कंपनी का नाम होगा एंटिला वेंचर्स और यह अनिल कपूर की महत्वकांक्षी परियोजना है. इसका मुख्यालय दुबई में होगा. ‘गल्फ न्यूज’ के अनुसार, अनिल कपूर का कहना है, ‘‘मनोरंजन कंपनी में कई आयाम होंगे, जिसमें कंटेंट क्रिएटिंग, फिल्म निर्माण, अत्याधुनिक स्टूडियो, टैलेंट प्रबंधन और अंतरराष्ट्रीय बाजार में रास्ता बनाने के लिए डिजिटल मीडिया का अधिग्रहण शामिल है.’’ इसमें निवेश हुई राशि के बारे में कोई खुलासा किए बगैर अनिल कपूर ने कहा कि अगले कुछ वर्षों में एंटिला में और नए आयाम जुडेंगे.