वनेसा ने इरफान खान को ब्रांड अंबेसडर बनाया

नयी दिल्ली : पर्सनल केयर उत्पाद बनाने वाली वनेसा केयर ने फिल्म अभिनेता इरफान खान को डियोड्रंट ब्रांड एनवी.100 के लिए ब्रांड अंबेसडर नियुक्त किया है. कंपनी के निदेशक सौरभ गुप्ता ने कहा, ‘‘ एनवी.1000 पुरुषों के लिए विकसित बिना गैस वाला डियोड्रंट है. इरफान के साथ हमें इस ब्रांड को पुरुषों के बीच अधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2014 6:05 PM

नयी दिल्ली : पर्सनल केयर उत्पाद बनाने वाली वनेसा केयर ने फिल्म अभिनेता इरफान खान को डियोड्रंट ब्रांड एनवी.100 के लिए ब्रांड अंबेसडर नियुक्त किया है. कंपनी के निदेशक सौरभ गुप्ता ने कहा, ‘‘ एनवी.1000 पुरुषों के लिए विकसित बिना गैस वाला डियोड्रंट है. इरफान के साथ हमें इस ब्रांड को पुरुषों के बीच अधिक लोकप्रिय बनाने में मदद मिलेगी.’’ उन्होंने कहा कि एनवी.1000 ब्रांड के तहत पेश डियोड्रंट में 1000 बार स्प्रे की गारंटी है.

Next Article

Exit mobile version