कंगना रनौत पर भड़के आदित्‍य पंचोली, कहा- वह पागल हैं, उसे साबित करना होगा कि…

नयी दिल्‍ली: बॉलीवुड अभिनेत्रा कंगना रनौत अपने बेबाक इंटरव्‍यू को लेकर सुर्खियों में हैं. इस इंटरव्‍यू में कंगना ने रितिक संग अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बातें की और उनपर गंभीर आरोप भी लगाये. इसके अलावा उन्‍होंने अभिनेता आदित्‍य पंचोली को लेकर भी चौंकाने वाले खुलासे किये. उन्‍होंने राकेश रोशन (रितिक रोशन के पिता) और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2017 4:36 PM

नयी दिल्‍ली: बॉलीवुड अभिनेत्रा कंगना रनौत अपने बेबाक इंटरव्‍यू को लेकर सुर्खियों में हैं. इस इंटरव्‍यू में कंगना ने रितिक संग अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बातें की और उनपर गंभीर आरोप भी लगाये. इसके अलावा उन्‍होंने अभिनेता आदित्‍य पंचोली को लेकर भी चौंकाने वाले खुलासे किये. उन्‍होंने राकेश रोशन (रितिक रोशन के पिता) और करण जौहर को भी आड़े हाथों लिया. कंगना के इस इंटरव्‍यू के बाद कुछ लोग उनका फेवर कर रहे हैं तो कुछ का कहना है वे आनेवाली फिल्‍म ‘सिमरन’ की पब्‍लिसिटी के लिए ऐसा कर रही हैं. वहीं अब इस इंटरव्‍यू के बाद आदित्‍य पंचोली ने प्रतिक्रिया दी है और उन्‍होंने कहा है कि वे कंगना के खिलाफ कानूनी कारवाई करेंगे.

आदित्‍य पंचोली ने बॉलीवुडलाइफ को दिये अपने एक इंटरव्‍यू में कहा,’ वह लड़की पागल है. क्‍या कर सकते हैं, क्‍या आपने उसका इंटरव्‍यू देखा? इंटरव्‍यू देखकर ऐसा नहीं लगता कोई पागल बात कर रहा है? ऐसे कौन बात करता है. हम इंडस्‍ट्री में इतने सालों से हैं कभी किसी ने किसी के बारे में ऐसी बातें नहीं की. मुझे क्‍या कहना चाहिए, वो एक पागल लड़की है. अगर आप कीचड़ में पत्‍थर मारोगे तो आपके ही कपड़े गंदे होंगे.’ पंचोली ने यह भी कहा कि कंगना की बातों से उन्‍हें काफी दुख पहुंचा है.

कंगना रनौत के इंटरव्‍यू को सोना महापात्रा ने बताया ‘सर्कस’, फेसबुक पर लिखी ये बातें…

आदित्‍य ने आगे कहा,’ मैं उसके खिलाफ कानूनी कारवाई करूंगा. वह झूठ बोल रही है इसलिए मैं कानून की मदद लूंगा. मैं औरों के बारे में नहीं पता, लेकिन उसने मेरे बारे में जो बोला है व‍ह सब झूठ है. उसे इस बात को साबित करना होगा कि मैंने उसके साथ वो सबकुछ किया है जिसका जिक्र वो बार-बार कर रही है. मेरी पूरी फैमिली पर इसका असर पड़ रहा है. मैं और मेरी पत्‍नी दोनों उसके खिलाफ कानून का सहारा लेंगे.’
बता दें कि इंडिया टीवी एक कार्यक्रम ‘आपकी अदालत’ में दिये गये अपने इंटरव्‍यू में कंगना रनौत ने कहा था,’ उसने अपार्टमेंट तो मेरे लिए ही लिया था लेकिन उसमें मेरे ही दोस्‍तों को आने की अनुमति नहीं थी. यह एक हाउस अरेस्‍ट की तरह था. मैं बहुत घबरा गई थी. मेरी फिल्‍म ‘गैंगस्‍टर’ रिलीज होनेवाली थी. इसके बाद मैं उसकी बीवी (ज़रीना वहाब) से मिलने गई. मैंने उन्‍हें कहा कि प्‍लीज आप मुझे बचा लिजिये! मैं आपकी बेटी से भी छोटी हूं. मैं नाबालिग हूं अपने घरवालों को भी नहीं बता सकती.’

कंगना ने आगे कहा था,’ उन्‍होंने (ज़रीना वहाब) मुझसे कहा था कि वो इस वक्‍त घर पर नहीं है इसलिए हम आराम महसूस कर रहे हैं. वह घर के दूसरे नौकरों और दूसरे लोगों पर भी हाथ उठाते हैं. उनका घर पर नहीं होना हमारे लिए अच्‍छी बात है, इसलिए मैं तुम्‍हारी कोई मदद नहीं कर सकती. इसके बाद मैंने उनसे कहा कि मेरे पास कोई कोई चारा नहीं हैं मैं पुलिस के जाउंगी तो उन्‍होंने कहा कि तुम्‍हें जो करना है करो मैं तुम्‍हारी कोई मदद नहीं कर सकती. इसके बाद मैं पुलिस के पास गई तो उसने मुझे धमकाया कि अगर तुम पुलिस के पास जाओगी तो जो भी तुम्‍हारा छोटा-मोटा नाम है, करियर बना है सब खत्‍म हो जायेगा.’

Next Article

Exit mobile version