कंगना रनौत इनदिनों अपने बेबाक इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस इंटरव्यू में कंगना ने रितिक रोशन संग अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बातें की और उनपर गंभीर आरोप भी लगाये. इसके अलावा उन्होंने आदित्य पंचोली को लेकर भी चौंकाने वाले खुलासे किये. इंडिया टीवी के एक कार्यक्रम ‘आपकी अदालत’ में दिये अपने इंटरव्यू में कंगना ने राकेश रोशन (रितिक रोशन के पिता) और करण जौहर को भी आड़े हाथों लिया. कंगना के इस इंटरव्यू के बाद कुछ लोग उनका फेवर किया तो कुछ का कहना है वे आनेवाली फिल्म ‘सिमरन’ की पब्लिसिटी के लिए ऐसा कर रही हैं. कंगना के इस इंटरव्यू के बाद आदित्य पंचोली ने इसपर प्रतिक्रिया दी और कहा कि कंगना पागल है और वे झूठ बोल रही हैं और मैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने जा रहा हूं. फिलहाल रितिक और करण ने कोई फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. कंगना अपनी बेबाक जुबान के कारण कई बार विवादों में घिर चुकी हैं. जानें इस इंटरव्यू से पहले उनके 5 बड़े बयान…
1. कंगना इंडस्ट्री के तीनों खान- शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान को लेकर दिये बयान को लेकर चर्चा में आ गई थी. कंगना ने कहा था,’ मुझे खान के साथ काम करने के लिए कई प्रस्ताव आ रहे हैं लेकिन मैं उनके साथ काम नहीं करना चाहती, क्योंकि मुझे उनसे ज्यादा तो नहीं लेकिन उनके बराबर का काम चाहिए.’ कंगना के इस बयान के बाद खान स्टार्स के फैंस ने कंगना को आड़े हाथों लिया था.
2. चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में कंगना ने करण जौहर पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद फैलाने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा अगर वे कभी अपनी आत्मकथा लिखेंगी तो उसमें एक चैप्टर फिल्म इंडस्ट्री के भाई-भतीजेवाद पर होगा. इसके बाद करण ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर कंगना को फिल्म के इस माहौल से इतनी ही परेशानी है तो वह इंडस्ट्री छोड़ क्यों नहीं देतीं.’ करण के इस बयान के बाद कंगना की इसपर टिप्पणी आई कि बॉलीवुड करण के पिता द्वारा उन्हें दिया गया कोई स्टूडियो नहीं है जिसे वह अपने हिसाब से चला सकें.
3. कंगना का नाम अभिनेता रितिक रोशन के साथ भी जुड़ा. हाल ही में रितिक के पिता राकेश रोशन ने अपने एक बयान में कंगना के ओर इशारा करते हुए कहा था कि अगर रितिक सच्चाई के साथ सामने आना चाहें तो हर कोई चकित रह जाएगा. वहीं कंगना ने इस बात का जवाब देते हुए कहा था कि विवादों से बचने के लिए उन्हें (रितिक) अपने पिता की जरुरत क्यों पडती है. उन्होंने कहा, ‘पुरुष खुद के लिए खडे क्यों नहीं हो सकते. वह (रितिक) 43 वर्ष के हैं. मुझे यह समझ में नहीं आता कि उनके पिता को उनका बचाव करने के लिए आना पडता है.’
4. रितिक संग हुए इस पूरे विवाद के दौरान फिल्म जगत के कई लोगों ने कंगना को कुछ भी सार्वजनिक करने से बचने की सलाह दी थी. बंद दरवाजे के पीछे मामला निपटाने के सवाल पर कंगना ने कहा, ‘मुझे कई बडे लोगों के घर बुलाया गया. मुझे कहा गया कि अगर मैंने अपना मुंह खोला तो मेरा करियर बर्बाद कर दिया जाएगा. कंगना रनौत ने यह भी कहा था कि उन्हें ब्लैकमेल करने या धमकाने से कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि उन्हें इन सबसे अब डर नहीं लगता. कंगना ने यह भी कहा था कि,’ मेरा समय मुश्किल भरा था लेकिन मैं उससे भयभीत नहीं हुई क्योंकि मुझे पता है कि मैंने कुछ गलत नहीं किया.’
5. कंगना का कहना है कि आज भी वह अपने बीते दिनों की भूला नहीं पाई है जब उनके साथ किसी संघर्षशील कलाकार के तौर पर बर्ताव किया जाता था. कंगना कह चुकी हैं कि,’ जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की तो लोग मुझसे बात ही नहीं करना चाहते थे. मेरी अंग्रेजी अच्छी नहीं थी, इसलिए कई बार मेरा मजाक उड़ाया गया.’ कंगना ने एक साक्षात्कार में कहा कि जब मैं फिल्म नगरी में अपना मुकाम हासिल करने के लिए जूझ रही थी तब मेरे साथ बहुत बुरा सलूक किया जाता था.