#GauriLankesh हत्याकांड पर बॉलीवुड ने ऐसे किया React…!
वरिष्ठ कन्नड़ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या की बॉलीवुड ने निंदा की है. गौरतलब है कि मंगलवार को अज्ञात हमलावरों ने गौरी के आवास पर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड की निंदा करनेवालों में जावेद अख्तर, शबाना आजमी, शेखर कपूर,रेणुका शहाणे, फरहान अख्तर, दिया मिर्जा जैसी बॉलीवुड हस्तियां […]
वरिष्ठ कन्नड़ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या की बॉलीवुड ने निंदा की है. गौरतलब है कि मंगलवार को अज्ञात हमलावरों ने गौरी के आवास पर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी.
इस हत्याकांड की निंदा करनेवालों में जावेद अख्तर, शबाना आजमी, शेखर कपूर,रेणुका शहाणे, फरहान अख्तर, दिया मिर्जा जैसी बॉलीवुड हस्तियां शामिल हैं.
इन हस्तियों ने न केवल गौरी लंकेश के अलावा दक्षिणपंथी विचारधाराके तीन अन्य मुखर आलोचकों एमएम कलबुर्गी, गोविंद पंसारे और नरेंद्र दाभोलकर की अनसुलझी हत्या की भी निंदा की.
जावेद अख्तरनेट्वीट किया – दाभोलकर, पंसारे, कलबुर्गी और अब गौरी लंकेश. अगर एक प्रकार के लोग मारे जा रहे हैं तो किस प्रकार के लोग हत्यारे हैं?
Dhabolkar , Pansare, Kalburgi , and now Gauri Lankesh . If one kind of people are getting killed which kind of people are the killers .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) September 5, 2017
शबाना आजमीनेलिखा है – गौरी लंकेश की उनके आवास के बाहर हत्या कर दी गयी. हैरान कर देने वाली घटना. दाभोलकर, पंसारे और कलबुर्गी के हत्यारों को जरूर सजा मिलनी चाहिए.
#Gauri Lankesh shot dead outside her home.Shocking Devastating. Dabholkar Pansare Kalburgi Culprits must be punished
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) September 5, 2017
शेखर कपूर लिखते हैं – किसी के विचारों के कारण उसकी हत्या कर देना लोकतंत्र नहीं है. यह ‘बनाना रिपब्लिक’ की शुरुआत है, जहां हिंसा का शब्दों से ज्यादा बोलबाला होता है.
To kill someone for their views is not Democracy, its beginnings of a Banana Republic, where violence speaks louder than words #GauriLankesh
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) September 6, 2017
गौरी लंकेश की हत्या की प्रतिक्रिया में बॉलीवुड से आये अन्य ट्वीट्स पर आइए डालें एक नजर –
Another liberal, rational voice snuffed out by "unidentified assailants". Gauri Lankesh RIP. Dabholkar, Kalburgi, Pansare. Who killed them?
— Renuka Shahane (@renukash) September 5, 2017
Lord Ganesh bids us goodbye, watching the death of a gutsy journalist. He must be so glad he's leaving. #GauriLankesh #GaneshVisarjan
— Saiyami Kher (@SaiyamiKher) September 5, 2017
As the news progresses News Anchors are beautifully subtly pushing it between 'slip' and 'cover'. Between TMC and Congress. #gaurilankesh
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) September 5, 2017
This is deeply disturbing. Culprits must be found and punished. #GauriLankesh https://t.co/hNeknXAeOi
— Dia Mirza (@deespeak) September 6, 2017
https://twitter.com/ashokepandit/status/905272530960879617
https://twitter.com/ShirishKunder/status/905114366030184449
Shameful.. what kind of society are we becoming?? Deepest condolences to the family and hope justice is delivered soon. https://t.co/OTh49Gztz8
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) September 6, 2017