20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#OonchiHaiBuilding: जैकलीन-तापसी का बोल्‍ड अंदाज, शानदार डांस मूव्‍स करते दिखे वरुण

बॉलीवुड एक्‍टर वरुण धवन इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘जुड़वा 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. फिल्‍म के ट्रेलर और फिल्‍म के गाने ‘टन टना टन…’ की जबरदस्‍त सक्‍सेस के बाद अब फिल्‍म का तीसरा गाना ‘ऊंची है बिल्डिंग 2.0’ रिलीज कर दिया गया है. इस गाने में वरुण शानदार डांस मूव्‍स करते नजर […]

बॉलीवुड एक्‍टर वरुण धवन इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘जुड़वा 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. फिल्‍म के ट्रेलर और फिल्‍म के गाने ‘टन टना टन…’ की जबरदस्‍त सक्‍सेस के बाद अब फिल्‍म का तीसरा गाना ‘ऊंची है बिल्डिंग 2.0’ रिलीज कर दिया गया है. इस गाने में वरुण शानदार डांस मूव्‍स करते नजर आ रहे हैं और जैकलीन फर्नांडीज और तापसी पन्‍नू बोल्‍डनेस का तड़का लगा रही हैं. वरुण दोनों एक्‍ट्रेसेस के साथ इश्‍क लड़ाते नजर आ रहे हैं.

फिल्‍म में जुड़वा किरदार निभा रहे वरुण धवन के बेहतरीन डांस मूव्‍स आपको भी थिरकने को मजबूर कर देंगे. इस गाने में मौज-मस्‍ती और स्‍टार्स की सिजलिंग कैमेस्‍ट्री नजर आ रही हैं. यह फिल्‍म साल 1997 की सुपरहिट फिल्‍म ‘जुड़वा’ की सीक्‍वल है. ‘ऊंची है बिल्डिंग 2.0’ का म्यूजिक संदीप शिरोडकर ने दिया है. गाने के ऑरिजनल कंपोजर अनु मलिक हैं, जिन्होंने इस गाने को नेहा कक्कड़ के साथ गाया है, जबकि लिरिक्स देव कोहली की हैं.

बता दें कि ‘जुड़वा’ में सलमान खान, करिश्‍मा कपूर और रंभा ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. वहीं इस फिल्‍म में करिश्‍मा कपूर का किरदार जैकलीन नि भा रही हैं, वहीं तापसी रंभा का किरदार निभा रही हैं. ‘जुड़वा’ का निर्देशन डेविड धवन ने किया था और सीक्‍वल का निर्देशन भी उन्‍होंने ही किया है.

फिल्म का पहला गाना ‘टन टना टन’ हिट हो चुका है, जबकि दूसरा गाना सुनो गणपति बप्पा मोरिया.. को भी लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. फिल्‍म 29 सितंबर को रिलीज हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें