VIDEO : ऐसा क्या है अमिताभ-हेमा की शॉर्ट फिल्म ”वादी-ए-कश्मीर” में…!

अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की जोड़ी एक बार फिर से हम सबके सामने है. जी हां, बॉलीवुड के बिग बी और अभिनेत्री-सांसद हेमा मालिनी को हम कई फिल्मों में साथ करते हुए देख चुके हैं. जब-जब दोनों साथ आये हैं, इन्हें दर्शकों की भूरि-भूरि प्रशंसा मिली है. अब एक बार फिर से ये दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2017 9:16 PM

अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की जोड़ी एक बार फिर से हम सबके सामने है. जी हां, बॉलीवुड के बिग बी और अभिनेत्री-सांसद हेमा मालिनी को हम कई फिल्मों में साथ करते हुए देख चुके हैं.

जब-जब दोनों साथ आये हैं, इन्हें दर्शकों की भूरि-भूरि प्रशंसा मिली है. अब एक बार फिर से ये दोनों साथ आये हैं. इस बार ये दोनों ‘वादी-ए-कश्मीर’ नाम की नाम एक शॉर्ट फिल्म में नजर आ रहे हैं.

इस शॉर्ट फिल्म का मकसद कश्मीर के साथ एकता के संदेश का प्रसार करना है. इस फिल्म में कश्मीर की घाटी की मनमोहक सुंदरता और कश्मीर के लोगों की सराहना की गयी है.

इस फिल्म की क्यूरेटर हेमा मालिनी का कहना है, एक भारतीय के रूप में यह फिल्म मेरा कश्मीर तक पहुंचने और घाटी के हमारे भाई-बहनों के दिलों को छूने का प्रयास है.

बात करें इस फिल्म की,तो 6 मिनट 29 सेकेंड के इस वीडियो की शुरुआत बॉलीवुड के महानायक के प्रभावशाली इंट्रोडक्शन के साथ शुरू होती है, जिसमें वह कश्मीर को लेकर एक संदेश देते हुए नजर आते हैं.

पूरी फिल्म कश्मीर की सुंदर वादियों के बीच शूट की गयी है. इसमें कश्मीर को धरती का स्वर्ग के रूप में जीवंत किया गया है. इसमें वहां के लोगों के रहन-सहन और उनकी जीवनशैली को दिखाते हुई उनकी सराहना की गयी है.

केंट आरओ द्वारा प्रस्तुत और लॉ एंड केनेथ साची एंड साची द्वारा बनायी गयी ‘वादी-ए-कश्मीर’ शॉर्ट फिल्म को प्रदीप सरकार ने डायरेक्ट किया है. इसके लिरिक्स गुलजार नेतैयारकिये हैं, जबकि इस फिल्म में म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय का है.

कश्मीर पर बनी इस शॉर्ट फिल्म ‘वादी-ए-कश्मीर’ को गृहमंत्री राजनाथ सिंह, सांसद हेमा मालिनी अौर केंट आरओ सिस्टम्स के अध्यक्ष महेश गुप्ता ने पिछलेदिनों राष्ट्र को समर्पित किया.

यहां देखें वीडियो –

Next Article

Exit mobile version