पिछले शुक्रवार की तरह इस शुक्रवार को भी बॉक्स ऑफिस पर दो स्टार्स की फिल्में टकरा रही है. पिछले हफ्ते अजय देवगन की फिल्म ‘बादशाहो’ और आयुष्मान खुराना की ‘शुभ मंगल सावधान’ रिलीज हुई थी. इस बार एकबार फिर बॉक्स ऑफिस पर अर्जुन रामपाल की ‘डैडी’ और सनी देओल की ‘पोस्टर ब्वॉज’ रिलीज हो रही है. दोनों ही फिल्मों की कहानी बिल्कुल अलग है. ‘डैडी’ जहां गैंगस्टर अरुण गवली पर आधारित हैं, वहीं ‘पोस्टर बॉयज’ नसबंदी विषय पर बनाई गई एक कॉमेडी फिल्म है.
यहां भी पढें: ‘भाई-भतीजावाद’ विवाद पर पहली बार बोलीं करीना कपूर खान, जानें क्या कहा ?
‘डैडी’ और ‘पोस्टर बॉयज’ दोनों की अपनी-अपनी एक अलग ऑडियंस है. जो दर्शक गंभीर फिल्में देखना पसंद करते हैं उनके लिए ‘डैडी’ एक बेहतरीन फिल्म है, वहीं जो कॉमेडी फिल्म का मजा लेना चाहते हैं उनके लिए सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म ‘पोस्टर बॉयज’ है. दोनों ही फिल्म को 1000-1200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. बता दें कि अर्जुन रामपाल साल 2016 में ‘रॉकऑन 2’ और ‘कहानी 2’ में नजर आ चुके हैं. वहीं सनी देओल इससे पहले साल 2016 में ही ‘घायल वंस अगेन’ में नजर आये थे.
यहां भी पढें: सनी लियोनी ने चंकी पांडे को लेकर खोला ये दिलचस्प राज, जानें क्या कहा ?
‘डैडी’ और ‘पोस्टर बॉयज’ की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो सनी देओल की फिल्म ‘पोस्टर बॉयज’ के पहले दिन 12 से 15 करोड़ का कारोबार करने की उम्मीद जताई जा रही है तो वहीं ‘डैडी’ से 10–13 की उम्मीद की जा रही है. अब देखना होगा कि कौन सी फिल्म दूसरे पर भारी पड़ती है. खैर ऐसा देखा गया है कि दो स्टार्स की फिल्मों में अक्सर एक फिल्म को नुकसान उठाना ही पड़ता है.