शिल्पा शेट्टी की तस्वीर ली, तो बाउंसर्स ने फोटोग्राफर्स को जमकर पीटा, देखें VIDEO

मुंबई: शिल्पा शेट्टी की तस्वीर लेना फोटोग्राफर्स को महंगा पड़ा. होटस के बाउंसर्स ने तस्वीर लेने के बाद दो फोटोग्राफर की जमकर धुनाई की. हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि शिल्पा ने इनकी शिकायत की या किसी और की शिकायत के बाद दोनों फोटोग्राफर्स के साथ यह व्यवहार किया गया. दोनों फोटोग्राफर्स ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2017 10:52 AM

मुंबई: शिल्पा शेट्टी की तस्वीर लेना फोटोग्राफर्स को महंगा पड़ा. होटस के बाउंसर्स ने तस्वीर लेने के बाद दो फोटोग्राफर की जमकर धुनाई की. हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि शिल्पा ने इनकी शिकायत की या किसी और की शिकायत के बाद दोनों फोटोग्राफर्स के साथ यह व्यवहार किया गया. दोनों फोटोग्राफर्स ने थाने में शिकायत दर्ज करायी जिसके बाद दो बाउसर्स को गिरफ्तार कर लिया गया. शिल्पा शेट्टी और राज कुंंद्रा मुंबई के खार इलाके के एक होटल से रात के 1 से 2 बजे के बीच बाहर निकल रहे थे. जैसे ही दोनों बाहर निकले फोटोग्राफर्स ने तस्वीर लेनी शुरू कर दी.

शिल्पा शेट्टी और राज ने खड़े होकर तस्वीर खींचवाई पोज दिया लेकिन उनके जाने के बाद होटल से बाउंसर्स निकले और दोनों फोटोग्राफर्स की जमकर पिटाई कर दी. फोटोग्राफर्स को इतना मारा कि उनके कपड़े फट गये चेहरे से खून निकलने लगा. दोनों फोटोग्राफर्स ने कहा, घटना के बाद हमने पुलिस को फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं आया. सुबह जब पुलिस को जानकारी दी गयी तो दोनों गार्डस को गिरफ्तार कर लिया गया.

Next Article

Exit mobile version