लालू यादव का किरदार निभाने को लेकर उत्साहित हैं गोविंद नामदेव
नयी दिल्ली: अपने दमदार अदाकारी से हर किरदार में जान फूंकने वाले जानेमाने अभिनेता गोविंद नामदेव ने पर्दे पर कई चुनौतीपूर्ण किरदार निभाये हैं. अपने करियर और उम्र के इस पड़ाव में भी वे ऐसे किरदारों को तवज्जो देना पसंद करते हैं. वे जल्द ही आगामी फिल्म ‘दशहरा’ में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का […]
नयी दिल्ली: अपने दमदार अदाकारी से हर किरदार में जान फूंकने वाले जानेमाने अभिनेता गोविंद नामदेव ने पर्दे पर कई चुनौतीपूर्ण किरदार निभाये हैं. अपने करियर और उम्र के इस पड़ाव में भी वे ऐसे किरदारों को तवज्जो देना पसंद करते हैं. वे जल्द ही आगामी फिल्म ‘दशहरा’ में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का किरदार निभानेवाले हैं. गोविंद नामदेव इस किरदार को अपने करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण किरदार मान रहे हैं. वे अपने इस किरदार को लेकर खासा उत्साहित हैं.
कहा जा रहा है कि यह फिल्म बिहार की पृष्ठभूमि पर आधारित है. फिल्म में लालू का किरदार निभाने के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा,’ मैं इस फिल्म में एकबार फिर नकारात्मक किरदार में हूं. मेरा किरदार लालू यादव से मिलता-जुलता है. यह कहना ठीक नहीं होगा कि यह किरदार पूरी तरह से लालू प्रसाद यादव से जुड़ा हुआ है लेकिन लालू और इस किरदार में काफी समानताएं हैं.’
उन्होंने आगे कहा कि,’ फिल्म में ऐसी परिस्थितियां हैं कि लोग अनुमान लगा लेंगे कि यह ‘लालू’ है. किरदार को सनसनीखेज बनाये रखने के लिए ऐसा किया गया है. इस तरह का किरदार निभाने का मौका बार-बार नहीं मिलता.’ वे पिछले काफी समय से इंडस्ट्री में निगेटिव किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. निगेटिव किरदार के बारे में उनका कहना है कि,’ हिंदी सिनेमा में तीन मुख्य किरदार होते हैं, नायक, नायिका और खलनायक. नायक-नायिका का किरदार तो नहीं कर सकता इसलिए खलनायक का किरदार पसंद है.’
उन्होंने आगे यह भी कहा कि,’ मैं उन्हीं फिल्मों को चुनता हूं, जिसमें मैं अपने किरदार में जान डाल सकूं. बड़ी फिल्मों में काम करने के लिए छोटी भूमिकाएं करना मुझे पसंद नहीं है.’