Advertisement
प्रियंका चोपड़ा निर्मित फिल्म ”पाहुना” ने टिफ में प्रशंसा बटोरी
प्रियंका चोपडा द्वारा निर्मित सिक्किमी फिल्म पाहुना : द लिटिल विजिटर्स ने टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (टिफ) में अपने प्रीमियर के दौरान काफी प्रशंसा बटोरी. यह तीन नेपाली बच्चों की कहानी है, जो अपने परिजनों से बिछड़ जाते हैं और नेपाल के माओवादी आंदोलन से बचकर सिक्किम भाग आते हैं. इस फिल्म का निर्देशन पाखी […]
प्रियंका चोपडा द्वारा निर्मित सिक्किमी फिल्म पाहुना : द लिटिल विजिटर्स ने टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (टिफ) में अपने प्रीमियर के दौरान काफी प्रशंसा बटोरी. यह तीन नेपाली बच्चों की कहानी है, जो अपने परिजनों से बिछड़ जाते हैं और नेपाल के माओवादी आंदोलन से बचकर सिक्किम भाग आते हैं. इस फिल्म का निर्देशन पाखी टायरवाला ने किया है. उन्होंने फिल्म के प्रदर्शन का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया और कहा कि उन्हें इस फिल्म तथा निर्देशक पर गर्व है.
इसके अलावा उन्होंने अपनी मां, मधु चोपड़ा और टिफ के कलात्मक निर्देशक कैमरॉन बेली को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने उनको ‘छोटी फिल्म और बडे संदेश को विश्व के दर्शकों के साथ साझा करने का मौका दिया…एक फिल्म जो बच्चों के अधिकारों, शरणार्थियों के संकट और धर्म परिवर्तन पर आधारित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement