26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रितिक ने फिर कर डाली एक और गलती, वजह है कंगना रनौत…!

बॉलीवुड एक्‍टर रितिक रोशन बस एक ही काम कर रहे हैं कि वे कंगना रनौत से दूर रहे और उनसे जुड़ी किसी भी बात पर कोई रियेक्‍ट न करें. इसी चक्‍कर में वे लगातार यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं उन्‍हें कंगना के उस इंटरव्‍यू से कोई फर्क नहीं पड़ता जिसमें अभिनेत्री ने उनके […]

बॉलीवुड एक्‍टर रितिक रोशन बस एक ही काम कर रहे हैं कि वे कंगना रनौत से दूर रहे और उनसे जुड़ी किसी भी बात पर कोई रियेक्‍ट न करें. इसी चक्‍कर में वे लगातार यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं उन्‍हें कंगना के उस इंटरव्‍यू से कोई फर्क नहीं पड़ता जिसमें अभिनेत्री ने उनके और अपने रिलेशनशिप के बारे में खुल का बातें की थी. लेकिन अब इस चक्‍कर में रितिक एक और बड़ी गलती कर बैठे हैं. दरअसल, हाल ही में खबरें थी कि आनंद कुमार की बायोपिक में रितिक मुख्‍य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्‍म का नाम ‘सुपर 30’ बताया गया था.

इस फिल्‍म को विकास बहल बना रहे हैं. दरअसल रितिक हाल ही में गणितज्ञ आनंद कुमार से भी मिले थे, जिससे उनके इस फिल्म को करने की उम्मीद बढ़ गई थी. लेकिन अब खबरें आ रही है रितिक ने यह फिल्‍म छोड़ दी है और वजह है कंगना रनौत. कहा जा रहा है कि रितिक विकास बहल के साथ काम नहीं करना चाहते, जिसने कंगना के करियर की सुपरहिट फिल्‍म ‘क्‍वीन’ दी है. हालांकि कहीं-कहीं खबरें यह भी आ रही है कि रितिक को स्क्रिप्‍ट पसंद नहीं आई, इसलिए उन्‍होंने यह फिल्‍म छोड़ दी.

दरअसल हाल ही में कंगना ने एक टीवी शो में अपने इंटरव्‍यू के दौरान कहा था रितिक ने साल 2014 में ब्रेकअप कर लिया था, लेकिन उसी साल उनकी ‘क्‍वीन’ रिलीज हुई थी इसके बाद वो दोबारा उनकी जिंदगी में लौट आया था. लगता है कि ये बात रितिक को पसंद नहीं आई और इसीलिए उन्‍होंने इस फिल्‍म को अलविदा कर दिया.

हाल ही में जब रितिक से इस फिल्‍म के बारे में बात की गई थी तो उन्‍होंने कहा था कि,’ अगर इतनी अच्‍छी कहानी को दिखाने का मौका मिलता है तो यह बहुत ही शानदार है. मेरे ख्‍याल से कैमरा बहुत अच्‍छा माध्‍यम है किसी भी पावरफुल कहानी को दिखाने का. मैं अभी भी उनके (आनंद कुमार) के साथ फिल्‍म के बारे में बात कर रहा हूं. अभी फिलहाल ये ऑफिशियल नहीं है, जब होगा तो बताउंगा.’

इसके बाद से ही कहा जा रहा था कि रितिक आनंद कुमार की बायोपिक फिल्‍म में काम कर सकते हैं. लगभग एक महीने पहले आनंद कुमार, रितिक के घर पर रितिक और विकास बहल से मिले थे, जिसकी तसवीर उन्‍होंने फेसबुक पर शेयर की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें