13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉलीवुड ”भूत” से पिछड़ गई सनी देओल की #PosterBoys, जानें कमाई ?

हॉलीवुड की हालिया रिलीज फिल्‍म ‘इट’ भारत में जबरदस्‍त कमाई कर रही है. शुरुआती चार दिनों में फिल्‍म ने लगभग 11 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस फिल्‍म की कमाई शुक्रवार को रिलीज हुई हिंदी फिल्‍मों के कलेक्‍शन से ज्‍यादा बताई जा रही है. शुक्रवार को सनी देओल-बॉबी देओल की फिल्‍म ‘पोस्‍टर बॉयज’ […]

हॉलीवुड की हालिया रिलीज फिल्‍म ‘इट’ भारत में जबरदस्‍त कमाई कर रही है. शुरुआती चार दिनों में फिल्‍म ने लगभग 11 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस फिल्‍म की कमाई शुक्रवार को रिलीज हुई हिंदी फिल्‍मों के कलेक्‍शन से ज्‍यादा बताई जा रही है. शुक्रवार को सनी देओल-बॉबी देओल की फिल्‍म ‘पोस्‍टर बॉयज’ और अर्जुन रामपाल की ‘डैडी’ रिलीज हुई थी. ट्रेड एनालिस्‍ट की तरण आदर्श के अनुसार पहले तीन दिन में सनी देओल की फिल्म ने कुल सिर्फ 7.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म स्टीफन किंग के 1980 के दशक के लोकप्रिय उपन्यास पर आधारित है.

बता दें कि वार्नर ब्रॉस पिक्चर्स कंपनी की फिल्म भारत में शुक्रवार को रिलीज हुई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार तक फिल्म की कुल कमाई 9.7 करोड़ रुपये रही. सोमवार को फिल्म ने 1.65 करोड़ रुपये की कमाई की. स्टीफन ने फिल्‍म रिलीज होने से पहले कहा था,’ यह फिल्‍म आपको कुछ अलग एहसास करायेगी और हर लेवल पर आपको देखकर मजा आयेगा. ‘इट’ सिर्फ एक हॉरर मूवी नहीं है बल्कि उससे कहीं आगे की चीज भी है.’ इस फिल्‍म को हॉलीवुड की सबसे डरावनी फिल्‍म बताया जा रहा है. इस फिल्‍म को भारतीय दर्शक भी बेहद पसंद कर रहे हैं.

‘इट’ फिल्म का महज 3 दिनों का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1150 करोड़ रुपए हो चुका है. फिल्म का बजट 3.50 करोड़ डॉलर (224 करोड़ रु.) है. इस तरह फिल्म ने अपने बजट की तीन गुना कमाई पहले ही हफ्ते में कर ली है. इस फिल्‍म ने तीन दिनों में ही इतनी कमाई कर ली है जितनी हमारी सबसे बड़ी हिट फिल्‍में ‘दंगल’ और ‘बाहुबली’ भी बॉक्‍स ऑफिस पर नहीं कमा पाई है. बता दें कि ‘दंगल’ ने 2,000 करोड़ रु. की कमाई थी जबकि ‘बाहुबली’ ने लगभग 1,700 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ था.

फिल्‍म की कहानी मैने की डेरी शहर की है. यहां के बच्‍चे डरे हुए हुए हैं और उनके डर का कारण पेनीवाइज नाम का शैतान जोकर का है जिसका अतीत खून भरा रहा है. वह फिर लौट आया है. इस फिल्‍म के भूत की खासियत यह है कि उसकी बनाई चीजें सिर्फ बच्‍चों को दिखती है, बड़े इन्‍हें महसूस नहीं कर पाते हैं. ऐसे में बच्‍चों का डरा हुआ ग्रुप कैसे भूत से लड़ता है यह देखना दिलचस्‍प है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें