राहुल गांधी के ”वंशवाद” बयान पर भड़के #RishiKapoor, किये कई सारे टवीट्स, खुद भी घिरे

चाहे राजनीति हो या बॉलीवुड, ‘वंशवाद’ की बहस जारी है. मंगलवार को अमेरिका में बर्कले स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कई बातें कहीं. लेकिन लगता है बॉलीवुड के सबसे बड़े परिवार ‘कपूर खानदान’ के सदस्‍य ऋषि कपूर को वंशवाद पर दिया गया राहुल गांधी का बयान पसंद नहीं आया. राहुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2017 3:22 PM

चाहे राजनीति हो या बॉलीवुड, ‘वंशवाद’ की बहस जारी है. मंगलवार को अमेरिका में बर्कले स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कई बातें कहीं. लेकिन लगता है बॉलीवुड के सबसे बड़े परिवार ‘कपूर खानदान’ के सदस्‍य ऋषि कपूर को वंशवाद पर दिया गया राहुल गांधी का बयान पसंद नहीं आया. राहुल के बयान पर भड़के ऋषि कपूर ने ट्विटर पर अपना गुस्‍सा निकाला और एक के बाद एक कई ट्वीट कर डाले. दरअसल राहुल ने ‘वंशवाद’ से जुड़े बयान में बॉलीवुड के परिवारों का भी नाम लिया, जिसपर ऋषि कपूर भड़क गये.

कांग्रेस पार्टी पर अक्‍सर वंशवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया जाता है. यह मुद्दा कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी के साथ बातचीत में भी उठा तो उन्होंने कहा, लगभग पूरा देश ऐसे ही चल रहा है. मेरे पीछे मत पडिए. अखिलेश यादव (सपा नेता मुलायम सिंह यादव के बेटे), मिस्‍टर स्‍टालिन (डीएमके सुप्रीमो करुणानिधि के बेटे), मिस्‍टर धूमल के बेटे (अनुराग ठाकुर) वंशवाद की देन हैं. यहां तक कि मिस्‍टर अभिषेक बच्‍चन और मिस्‍टर अंबानी भी वंशवाद की परंपरा से आते हैं.’ उन्‍होंने कहा कि भारत इसी तरह चलता है.

राहुल ने अपने इस बयान में अभिषेक बच्चन का नाम लिया है, मगर कपूर खानदार का कहीं ज़िक्र नहीं किया. बावजूद इसके ऋषि कपूर ने ट्विटर पर इसका जवाब दिया है. उन्‍होंने लिखा,’ ईश्‍वर की कृपा से हम पीढियों से हैं, पृथ्‍वीराज कपूर, राज कपूर, रणधीर कपूर और रणबीर कपूर. इस सब को छोड़कर आप कुछ और देख रहे हैं. वंशवाद के नाम पर लोगों से यह गलत बात न करें. आपको अपने काम और कठिन परिश्रम से लोगों की इज्‍जम कमानी पड़ती है, न कि जबरदस्‍ती और गुंडागर्दी से.’

ऋषि कपूर के इन ट्वीट्स की कई लोगों ने तारीफ की है तो कुछ ने इसके खिलाफ टिप्‍पणियां भी की है. एक यूजर ने लिखा,’ मिस्‍टर चिंटू, मैं आपसे बेहतर एक्टिंग कर सकता हूं, लेकिन मेरे पास आरके (राज कपूर) जैसे दिग्‍ग्‍ज पिता और पृथ्‍वीराज कपूर साहब जैसे दिग्‍गज दादा नहीं हैं.’ इस ट्वीट का जवाब भी ऋषि कपूर ने दिया और लिखा,’ मुझे पक्का यक़ीन है मनीष, आप कर सकते हैं, पर ये आपका आनुवांशिक दोष है कि मेरे पास जो है आपके पास वो नहीं.’

Next Article

Exit mobile version