#REJECT: कंगना थी ”ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान” की पहली पसंद, लेकिन ”क्‍वीन” ने कर दिया मना

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इनदिनों अपने सनसनीखेज इंटरव्‍यू और अपनी फिल्‍म ‘सिमरन’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही है. ‘सिमरन’ 15 सितंबर को रिलीज हो रही है. फिल्‍म में उन्‍होंने एक कॉन्‍फिडेंट लेडी का किरदार निभाया है. लेकिन हाल ही में उन्‍हें लेकर एक और दिलचस्‍प खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि महानायक अमिताभ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2017 10:48 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इनदिनों अपने सनसनीखेज इंटरव्‍यू और अपनी फिल्‍म ‘सिमरन’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही है. ‘सिमरन’ 15 सितंबर को रिलीज हो रही है. फिल्‍म में उन्‍होंने एक कॉन्‍फिडेंट लेडी का किरदार निभाया है. लेकिन हाल ही में उन्‍हें लेकर एक और दिलचस्‍प खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि महानायक अमिताभ बचचन और आमिर खान की फिल्‍म ‘ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान’ के लिए पहली पसंद कंगना रनौत थी लेकिन उन्‍होंने इस फिल्‍म में काम करने से इंकार कर दिया. अब यह रोल अभिनेत्री कैटरीना कैफ को दिया गया है.

फिल्‍मफेयर की खबर के अनुसार, ‘ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान’ के लिए आदित्‍य चोपड़ा ने पहले कंगना को अप्रोच किया था लेकिन उन्‍होंने इस फिल्‍म में काम करने से मना कर दिया. कैटरीना से पहले वे इस फिल्‍म की पहली पसंद थी लेकिन ‘क्‍वीन’ स्‍टार को लगा कि इस फिल्‍म में उन्‍हें अमिताभ और आमिर की तरह कुछ करने जैसा नहीं है. इसी वजह से उन्‍होंने इस फिल्‍म में काम करने से मना कर दिया. बता दें कि पहली बार इस फिल्‍म में बिग बी और आमिर एकसाथ काम कर रहे हैं और यह साल 2018 की मोस्‍ट अवेटिड फिल्‍म है.

ऐसा नहीं है कि कंगना ने पहली बार कोई बड़ी फिल्‍म रिजेक्‍ट की है. इससे पहले वे सलमान खान की फिल्‍म ‘सुल्‍तान’ को भी रिजेक्‍ट किया था जो बाद में अनुष्‍का शर्मा को मिली थी. फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. कंगना अपने एक बयान को लेकर भी सुर्खियों में छाई थी जब उन्‍होंने कहा था, मुझे खान (शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान) के साथ काम करने के लिए कई प्रस्‍ताव आ रहे हैं लेकिन मैं उनके साथ काम नहीं करना चाहती, क्‍योंकि मुझे उनसे ज्‍यादा तो नहीं लेकिन उनके बराबर का काम चाहिए.’

Next Article

Exit mobile version