बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की आगामी फिल्म ‘हसीना’ का नया गाना ‘पिया आ’ रिलीज हो गया है. गाने में इंडो-ऑस्ट्रेलियन एक्ट्रेस सारा अंजुली बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं. फिल्म में श्रद्धा कपूर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर का किरदार निभा रही हैं, वहीं उनके रीयल भाई सिद्धार्थ कपूर दाऊद की भूमिका में हैं. इस गाने को सारा अंजुली और सिद्धार्थ पर फिल्माया गया है. सारा अंजुली कई इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकी है. उन्होंने इस आइटम नंबर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा है.
इस गाने को अपने सुर से संवारा है सुनिधि चौहान ने और संगीत दिया है सचिन-जिगर ने. फिल्म में हसीना के किरदार का सफर चार हिस्सों में दिखाया जायेगा. ऐसे में श्रद्धा 18 से लेकर 43 साल की उम्र तक के किरदार में नजर आयेंगी. इसी बात को ध्यान में रखते हुए श्रद्धा का मेकओवर किया गया है. श्रद्धा के लुक से साफ पता चलता है कि उन्होंने हसीना के किरदार में खुद को फिट बिठाने के लिए कड़ी मेहनत की है.
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान श्रद्धा काफी इमोशनल भी हो गई थी. एक सीन की शूटिंग के दौरान कट बोलने के बाद भी वे रोती रहीं थी. सूत्र ने बताया,’ श्रद्धा एक सीन में इतना डूब गई थी कि वो एकाएक रोने लगीं. सभी सोच रहे थे कि कट बोलने के बाद भी श्रद्धा चुप क्यों नहीं हो रही हैं. अपूर्व (लाखिया) ने फिर आधे घंटे के लिए शूटिंग रोक दी ताकि श्रद्धा खुद को थोड़ा समय दे सके.’
https://www.youtube.com/watch?v=rgAW0Dq8qWk
शूटिंग के दौरान श्रद्धा और सिद्धार्थ की मां शिवांगी कपूर ‘हसीना’ के सेट पर पहुंची थी. दोनों को एकसाथ शूटिंग करते देख उनकी मां भावुक हो गईं. उनकी मां शिवांगी कपूर ने कहाथा,’ श्रद्धा कपूर की मां दोनों बच्चों को एकसाथ काम करते देख काफी रोमांचित थी. वे इस बात से बेहद खुश थी कि उनकी बेटी और बेटा एक ही फिल्म में रीयल लाईफ के रिश्ते को पर्दे पर साकार कर रहे हैं. यह वास्तव में उनके लिए एक बहुत ही खास पल था.’ बता दें यह फिल्म 22 सितंबर को रिलीज हो रही है.