बॉलीवुड में सीरियल किसर नाम से मशहूर इमरान हाशमी ने हाल ही में अपनी शादीशुदा लाइफ और पत्नी के बारे में एक बड़ी बात कह डाली. इमरान ने बताया कि उनकी पत्नी परवीन उन्हें अनलकी मानती हैं. दरअसल परवीन ने ये बात अपने फेवरेट गेम ‘पोकर’ को लेकर कही. इमरान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि ‘मैंने कभी भी पोकर नहीं जीता, लेकिन मेरी पत्नी इस खेल में माहिर हैं.
जब भी वह अपने दोस्तों के साथ पोकर खेलती हैं तो वह मुझे अपने आसपास नहीं फटकने देती क्योंकि वह मुझे इस गेम के मामले में उनके लिए अशुभ मानती हैं.’ पिछले हफ्ते बेंगलुरु में आयोजित ‘द स्पाटर्न पोकर्स इंडिया पोकर चैंपियनशिप अवार्ड्स सेरेमनी’ के दौरान इमरान ने इस खेल के बारे में बात करते हुए कहा,पोकर के प्रति लोगों की मानसिकता में बदलाव आ रहा है और इसे खेल समझा जाने लगा है.