हंसल मेहता ने डिलीट नहीं किया है अपना ट्विटर अकाउंट, ”सिमरन” के बारे में कही ये बात…
मुंबई: हाल ही में खुद के निर्देशन में बनी सिमरन को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाओं के बाद ऐसी अटकलें लगायी जा रही थी कि हंसल मेहता ने माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर को छोड दिया लेकिन फिल्म निर्माता ने स्पष्ट किया है कि वह अपने अकाउंट पर अभी भी सक्रिय है. 15 सितंबर को रिलीज हुई कंगना […]
मुंबई: हाल ही में खुद के निर्देशन में बनी सिमरन को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाओं के बाद ऐसी अटकलें लगायी जा रही थी कि हंसल मेहता ने माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर को छोड दिया लेकिन फिल्म निर्माता ने स्पष्ट किया है कि वह अपने अकाउंट पर अभी भी सक्रिय है. 15 सितंबर को रिलीज हुई कंगना रनौत अभिनीत उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन मेहता ने कहा कि उन्हें ‘सिमरन’ पर गर्व है.
जहां ढेर सारे लोग इस बात का कयास लगा रहे थे कि मैं अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट करने जा रहा हूं, उन्हें बता दूं मैं यहीं हूं.’ उन्होंने आगे लिखा,’ फिल्म को मिलने वाले प्यार और आलोचना दोनों के लिए आपका आभारी हूं. सिमरन एक अनोखे चरित्र के बारे में एक परंपरागत फिल्म है.’
Thankful for both the love and criticism coming our way. #Simran is an unconventional film about an unusual character. I'm very proud of it.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) September 19, 2017
Since so many people are speculating about me deleting my twitter a/c here I am.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) September 19, 2017
फिल्म जगत में सिमरन की प्रमोशन कंगना द्वारा खुद के निजी जीवन को लेकर दिये गये विस्फोटक बयानों के बीच गुजरी. उन्होंने फिल्म के रिलीज के दौरान साक्षात्कारों में बॉलीवुड की बडी हस्तियों ऋतिक रोशन और करण जौहर पर निशाने साधे थे. जिसके बाद कई लोगों ने कंगना का साथ दिया था और कई लोगों ने इस फिल्म (सिमरन) के प्रमोशन का एक तरीका बताया था.