profilePicture

जानिए रियल लाइफ में कौन है श्रद्धा कपूर का बेस्टफ्रेंड

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का कहना है कि रियल लाइफ में वह और उनके भाई सिद्धांत कपूर बेस्ट फ्रेंड्स की तरह हैं.श्रद्धा कपूर और उनके भाई सिद्धांत कपूर स्टारर फिल्म हसीना पारकर 22 सितंबर को प्रदर्शित होने वाली है. इस फिल्म में श्रद्धा अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के किरदार में नजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2017 11:43 AM
an image
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का कहना है कि रियल लाइफ में वह और उनके भाई सिद्धांत कपूर बेस्ट फ्रेंड्स की तरह हैं.श्रद्धा कपूर और उनके भाई सिद्धांत कपूर स्टारर फिल्म हसीना पारकर 22 सितंबर को प्रदर्शित होने वाली है. इस फिल्म में श्रद्धा अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के किरदार में नजर आयेगी. वहीं, सिद्धांत कपूर दाउद इब्राहीम के किरदार में नजर आयेंगे.
श्रद्धा ने बताया कि हम दोनों भाई-बहन हमारी फैमिली से काफी क्लोज़ हैं और फिल्म में हसीना पारकर का किरदार निभाते हुए यह पता चला कि वह और उनके भाई भी उनकी फैमिली के काफी क्लोज़ थे.श्रद्धा कपूर ने कहा, “रियल लाइफ में मैं और सिद्धांत बेस्ट फ्रेंड्स की तरह हैं. हम एक- दूसरे की काफी चीज़ों को जानते हैं और एक- दूसरे को बेहतर समझते हैं. मैं खुद अपने बारे में जो नहीं जानती या समझती वह भाई सिद्धांत जानता है.
यही कनेक्शन और बॉन्ड है हमारे बीच. सबसे खास बात है कि हम दोनों फैमिली से काफी क्लोज़ हैं.रील लाइफ की इस बॉन्ड से काफी मदद मिली .फिल्म में पहली बार हम स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. फिल्म में भी हसीना पारकर और उनके भाई के बीच इमोशनल बॉन्ड रहता है.वह दोनों भी अपनी फैमिली से काफी क्लोज़ थे, इसलिए निर्देशक अपूर्व लाखिया ने हमें कहा था कि जैसी आप दोनों भाई-बहनों की असल जिंदगी में रिलेशनशिप है वही हमें बिग स्क्रीन पर दिखाना है.

Next Article

Exit mobile version