आलिया ने पापा महेश भट्ट को ऐेसे किया Birthday Wish

नयी दिल्‍ली: बॉलीवुड इंडस्‍ट्री के जानेमाने फिल्‍ममेकर महेश भट्ट आज अपना 69वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उन्‍हें कई बॉलीवुड सितारे बधाईयां दे रहे हैं. वहीं उनकी दोनों बेटियों आलिया भट्ट और पूजा भट्ट खूबसूरत तरीके से उन्‍हें बर्थडे विश किया है. आलिया ने अपने पापा की एक ब्‍लैक एंड व्‍हाइट फोटो शेयर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2017 1:06 PM

नयी दिल्‍ली: बॉलीवुड इंडस्‍ट्री के जानेमाने फिल्‍ममेकर महेश भट्ट आज अपना 69वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उन्‍हें कई बॉलीवुड सितारे बधाईयां दे रहे हैं. वहीं उनकी दोनों बेटियों आलिया भट्ट और पूजा भट्ट खूबसूरत तरीके से उन्‍हें बर्थडे विश किया है. आलिया ने अपने पापा की एक ब्‍लैक एंड व्‍हाइट फोटो शेयर की है, शायद आपने भी महेश भट्ट का ऐसा लुक इससे पहले ने देखा हो. वहीं पूजा भट्ट ने भी एक फोटो शेयर की है जिसमें वे पापा महेश भट्ट और मां किरण के साथ नजर आ रही हैं.

आलिया ने फोटो पोस्‍ट करते हुए कैप्‍शन में लिखा,’ मेरी धूप मेरी बारिश, मेरे बुजुर्ग इंसान जिसने मुझे प्‍यार और दर्द दोनों सिखाये. बेहद सनकी टीचर. जन्‍मदिन मुबारक मेरे दोस्‍त. जब भी मुझे जन्‍म मिले काश आप ही मेरे पिता बनें.’ इस तसवीर को देखकर आप शायद महेश भट्ट को पहचान न सकें. बता दें कि आलिया महेश भट्ट और उनकी दूसरी पत्‍नी सोनी राजदान की बेटी हैं. आलिया के इस तसवीर को प्रियंका चोपड़ा, दिया मिर्जा, हुमा कुरैशी जैसे कई सितारों ने लाइक किया है.

वहीं पूजा भट्ट ने भी एक तसवीर शेयर की है. इस तसवीर में महेश भट्ट अपनी पत्‍नी किरण के साथ नजर आ रहे हैं और पूजा उनकी गोद में है.

महेश भट्ट की पत्‍नी सोनी राजदान ने भी उन्‍हें इस अंदाज में बर्थडे विश किया है.

Next Article

Exit mobile version