11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#OonchiHaiBuilding : इन डांस मूव्स को देखकर असली वाला भूल जायेंगे आप…!

मुंबई : वरुण धवन की फिल्म जुड़वा2 29 सितंबर का रिलीज हो रही है. फिल्म के गाने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं. सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है गाना "ऊंची है बिल्डिंग, लिफ्ट तेरी बंद है". इस गाने को लोग खूब पंसद कर रहे है. इस गाने पर फैन्स ने यूट्यूब पर एक […]

मुंबई : वरुण धवन की फिल्म जुड़वा2 29 सितंबर का रिलीज हो रही है. फिल्म के गाने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं. सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है गाना "ऊंची है बिल्डिंग, लिफ्ट तेरी बंद है". इस गाने को लोग खूब पंसद कर रहे है. इस गाने पर फैन्स ने यूट्यूब पर एक से बढ़कर एक डांस नंबर अपलोड किया है.

फिल्म प्रमोशन का तरीका बदल रहा है. इस तरह के वीडियो से फिल्म को भी खूब प्रचार मिलता है. स्टार खुद इस तरह के वीडियो शेयर करते हैं. स्टार की सराहना से प्रतिभा और प्रशंसक दोनों का उत्साह बढ़ता है. ऐसे कई गाने हैं जिस पर किये गये डांस यूट्यूब पर बवाल मचा रहे हैं.
स्टार फिल्म के प्रचार के लिए कई शहर घूमते हैं, टीवी, अखबार में इंटरव्यू देते हैं इन सबके बीच सबसे सशक्त माध्यम बनता है सोशल मीडिया. कुछ दिनों पहले "बीट पे बूटी" का चैलेंज खूब वायरल हुआ था. टाइगर श्राफ की फिल्म" फ्लांइग जट " का यह गाना काफी मशहूर हुआ. कई प्रशंसकों ने इस चैलेंज को पूरा करने की कोशिश की. सोशल मीडिया पर इसे खूब पसंद किया गया.
अब लगभग हर फिल्म के वैसे गाने जो मशहूर होने लगते हैं उस पर शानदार डांस करके इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया जाता है. इससे फिल्म के साथ- साथ प्रतिभा की भी पहचान बनाती है. जुड़वा 2 फिल्म के इस गाने को जिसे यूट्यूब में अपलोड किया गया है अबतक 1.8 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. आप भी मजा लीजिए इस गाने का.

https://www.youtube.com/watch?v=TJbdtXtFC-I

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें