9 मई को रिलीज होगी रजनीकांत की ”कोचादैयां”
चेन्नई: युवाओं के दिलों में राज करने वाले सुपरस्टार रजनीकांत की तमिल फिल्म ‘कोचादैयां’ अब 9 मई को रिलीज होगी. उनकी इस फिल्म का उनके फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बार बार इसके रिलीज की तारीख आगे बढ़ने से फैंस नाराज हैं. उम्मीद है कि फिल्म की रिलीज की तारीख में अब […]
चेन्नई: युवाओं के दिलों में राज करने वाले सुपरस्टार रजनीकांत की तमिल फिल्म ‘कोचादैयां’ अब 9 मई को रिलीज होगी. उनकी इस फिल्म का उनके फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बार बार इसके रिलीज की तारीख आगे बढ़ने से फैंस नाराज हैं. उम्मीद है कि फिल्म की रिलीज की तारीख में अब आगे कोई बदलाव नहीं होगा."
भारत की पहली फोटो-रियलिस्टिक 3डी ऐनीमेटिड फिल्म कही जाने वाली ‘कोचादैयां’ का निर्देशन सौंदर्या रजनीकांत अश्विन ने किया है. यह 125 करोड़ रुपये के बजट से बनी है.फिल्म में दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ, आर सरथ कुमार, नासिर, शोभना और आदि पिनीशेट्टी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म में संगीत दो ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले संगीतकार ए.आर. रहमान ने दिया है. फिल्म का निर्माण मीडिया वन ग्लोबल एंटरटेंमेंट और इरोज इंटरनेशनल ने मिलकर किया है.