#Padmavati: ”मस्तानी” के बाद दीपिका ने धरा ”पद्मावती” का लुक, इसी साल रिलीज होगी फिल्म…
संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है. ‘मस्तानी’ के बाद अब भंसाली ने दीपिका को ‘पद्मावती’ के लुक में उतारा है. इस फिल्म में आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस पोस्टर को जारी किया गया है. इस साल की मोस्ट अवेटिड फिल्म की चर्चाएं शुरुआत से है जब […]
संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है. ‘मस्तानी’ के बाद अब भंसाली ने दीपिका को ‘पद्मावती’ के लुक में उतारा है. इस फिल्म में आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस पोस्टर को जारी किया गया है. इस साल की मोस्ट अवेटिड फिल्म की चर्चाएं शुरुआत से है जब भंसाली ने इस फिल्म की घोषणा की थी. पोस्टर में दीपिका बेहद खूबसूरत और शाही नजर आ रही हैं. राजस्थानी गहनों में सजी दीपिका इस पोस्टर में हाथ जोड़े दिख रही हैं. फिल्म में रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं.
खबरें थी कि फिल्म अगले साल रिलीज होनेवाली है, लेकिन पोस्टर से साफ हो गया है फिल्म इसी साल 1 दिसंबर को रिलीज होनेवाली है. भंसाली अपनी फिल्मों में भव्यता और एक अलग तरह की कहानी पेश करने के लिए जाने जाते हैं. पोस्टर में दीपिका हाथ जोड़े, सिर पर बोड़ला पहने और हाथों में कड़े पहने नजर आ रही हैं. पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है,’ जिसमें लिखा गया है, ‘देवी स्थापना (नवरात्र की शुरुआत) के शुभ अवसर पर मिलिए रानी पद्मावती से.’
#Padmavati @deepikapadukone @shahidkapoor @RanveerOfficial @Viacom18Movies @Bhansali_Prod @TSeries pic.twitter.com/WPmQxdqAl7
— Padmaavat (@filmpadmaavat) September 21, 2017
https://twitter.com/RanveerOfficial/status/910669193602723840
बता दें कि कुछ दिनों ऐसी खबरें थी कि शूटिंग में हो रही देरी के चलते फिल्म की रिलीज डेट लेट हो सकती है और फिल्म इस साल नहीं बल्कि अगले साल फरवरी में रिलीज होगी. लेकिन पोस्टर से साफ हो गया है कि फिल्म इस साल ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म की शूटिंग कई बार बाधित हो चुकी है.
पिछले दिनों महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के महासाई पठार में ‘पद्मावती’ के सेट पर अज्ञात लोगों ने तोडफोड की थी. पुलिस ने बताया कि इन अज्ञात लोगों ने वहां रखे परिधानों और फिल्म में शूटिंग के लिये लाये घोडों के लिए रखे गए चारे को भी जला दिया था. इससे पहले राजस्थान में राजपूत करणी सेना ने फिल्म का विरोध किया था और सेट पर जमकर तोड़फोड़ की थी. जिसका फिल्म की शूटिंग पर काफी असर पड़ा था और शूटिंग देरी से हुई.