26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

PHOTOS: Jab Malala met Priyanka Chopra…दोनों ने की ”सीक्रेट भाषा” में बातें

नयी दिल्‍ली: नोबेल पुरस्‍कार विजेता मलाला यूजुफजाई ने दो महीने पहले ही ट्विटर ज्‍वाइन किया है. इसके बाद से ही वे लगातार अपनी लाईफ से जुड़े कई अपडेट्स सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्‍होंने अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के सथ मुलाकात की एक तसवीर शेयर की. दरअसल यूनिसेफ (UNICEF) की गुडविल […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

नयी दिल्‍ली: नोबेल पुरस्‍कार विजेता मलाला यूजुफजाई ने दो महीने पहले ही ट्विटर ज्‍वाइन किया है. इसके बाद से ही वे लगातार अपनी लाईफ से जुड़े कई अपडेट्स सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्‍होंने अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के सथ मुलाकात की एक तसवीर शेयर की. दरअसल यूनिसेफ (UNICEF) की गुडविल एंबेसेडर प्रियंका चोपड़ा संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में ‘ग्‍लोबल गोल्‍स अवॉर्ड्स’ में शामिल होने पहुंची थी. यहां मलाला भी मौजूद थीं. मलाला ने प्रियंका के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं विश्‍वास ही नहीं कर पा रही हूं कि मैं प्रियंका चोपड़ा से मिली.’

प्रियंका ने भी अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर मलाला के साथ अपना एक फोटो शेयर किया है. साथ ही उन्‍होंने एक लंबा सा पोस्‍ट भी लिखा है. पीसी ने लिखा,’ मैं इस लड़की के बारे में एक पूरा उपन्‍यास लिख सकती हूं, कि यह कितनी स्‍मार्ट, प्रेरक और मजेदार है, लेकिन मैं कम शब्‍दों में ही इसके बारे में कहना चाहूंगी. मलाला तुम एक अगण्‍य ताकत हो और यह सारी दुनियां जानती है. तुम हर उस लड़की और उस लड़के के लिए मिसाल हो जो इस दुनियां को और बेहतर बनाना चाहते हैं.’

प्रियंका ने आगे लिखा,’ तुम्‍हारे और तुम्‍हारे पिता मिस्‍टर यूसुफजई (जो कई हद तक मेरे पिता की याद दिलाते हैं) के साथ कुछ घंटे बिता कर मुझे समझ आया कि तुम नये सपनों वाली एक यंग लड़की हो. तुम्‍हारे चुटकुले, हिंदी फिल्‍मों के लिए तुम्‍हारा प्‍यार और तुम्‍हारी संक्रमित हंसी हमेशा मुझे महसूस कराती है कि तुम्‍हारे नाजुक कंधों में कितनी बड़ी जिम्‍मेदारी है. तुमसे अपनी हिंदी/ऊर्दू की सीक्रेट भाषा में दोबारा बात करने के लिए बैचेन हूं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels