अब पर्दे इस बात को ध्‍यान में रखकर किरदार निभाना चाहते हैं संजय दत्‍त

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्‍त की फिल्‍म ‘भूमि’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है. फिल्‍म में उनकी एक्टिंग की तारीफ की है. फिल्‍म विश्‍लेषकों का भी कहना है कि संजय दत्‍त ने दमदार एक्टिंग की है. वहीं जहां अधिकतर अभिनेता बड़े पर्दे पर अपनी वास्तविक उम्र से कम उम्र के किरदार निभा रहे हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2017 8:58 AM

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्‍त की फिल्‍म ‘भूमि’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है. फिल्‍म में उनकी एक्टिंग की तारीफ की है. फिल्‍म विश्‍लेषकों का भी कहना है कि संजय दत्‍त ने दमदार एक्टिंग की है. वहीं जहां अधिकतर अभिनेता बड़े पर्दे पर अपनी वास्तविक उम्र से कम उम्र के किरदार निभा रहे हैं वहीं संजय दत्त का कहना है कि वह बडे पर्दे पर अपनी उम्र के मुताबिक ही किरदार करना चाहते हैं.

जेल की सजा काटने के बाद फिल्म भूमि से बडे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. पीके के अभिनेता फिल्म में अदिति राव हैदरी के पिता की भूमिका निभा रहे हैं. संजय दत्त अभी करीब आठ से नौ फिल्मों पर काम कर रहे हैं जिनमें मुन्नाभाई सीरिज की एक फिल्म के अलावा ‘साहेब बिवी और गैंगस्टर 3’, ‘मलंग’, ‘शिद्दत’, ‘मार्को भाऊ’, तोरबाज’ और निशिकांत कामथ की एक फिल्म शामिल है.

संजय ने कहा, मैं अपनी उम्र के मुताबिक पटकथाओं पर काम कर रहा हूं, जो मैं करना चाहता हूं. मुझे लगता है कि यह एक ऐसा स्लॉट या शैली है जिसपर भारत में काम नहीं किया जाता. मैं वह करना चाहता हूं.’

अभिनेता ने कहा, जब मैं जेल में था उस दौरान मेरे सोचने के तरीके में काफी बदलाव आया, मैंने अपनी दाडी को सफेद होते देखा है. अब में पेड के ईद गिर्द या कॉलेज परिसर में नाच नहीं सकता. मैं अपनी उम्र के मुताबिक किरदार करना चाहता हूं.’

Next Article

Exit mobile version