Loading election data...

”न्यूटन” को ”सीक्रेट बैलेट” की कॉपी बताने वालों पर भड़के अनुराग कश्यप, जानें क्‍या कहा ?

मुंबई: फिल्मकार अनुराग कश्यप ने फिल्म न्यूटन के ईरानी फिल्म सीक्रेट बैलेट के साथ काफी समानताएं होने की खबरों के बीच फिल्म की टीम का समर्थन किया है. अमित मसुरकर द्वारा निर्देशित न्यूटन अगले साल के ऑस्कर पुरस्कार समारोह के लिए भारत की प्रवृष्टि चुनी गयी है. 45 साल के निर्देशक ने ट्विटर पर फिल्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2017 10:56 AM

मुंबई: फिल्मकार अनुराग कश्यप ने फिल्म न्यूटन के ईरानी फिल्म सीक्रेट बैलेट के साथ काफी समानताएं होने की खबरों के बीच फिल्म की टीम का समर्थन किया है. अमित मसुरकर द्वारा निर्देशित न्यूटन अगले साल के ऑस्कर पुरस्कार समारोह के लिए भारत की प्रवृष्टि चुनी गयी है. 45 साल के निर्देशक ने ट्विटर पर फिल्म की तारीफ करते हुए उसके 2001 में आयी ईरानी फिल्म से प्रेरित होने का दावा कर रहे लोगों पर निशाना साधा.

कश्यप ने ट्वीट किया, ‘न्यूटन, सीक्रेट बैलेट से उतनी ही प्रेरित है जितनी द एवेंजर्स (हॉलीवुड फिल्म) वतन के रखवाले से है. उन्होंने कहा, न्यूटन को बर्लिन फिल्मोत्सव में पुरस्कार दिया गया था और मैं आपसे वादा करता हूं कि वहां के क्यूरेटर एक साल में इतनी फिल्में देखते हैं, जितनी हम अपनी पूरी जिंदगी में नहीं देखते.’

राजकुमार राव अभिनीत फिल्म एक सरकारी कर्मचारी के ईद गिर्द घूमती है जो छत्तीसगढ के माओवाद प्रभावित क्षेत्र में मतदान की निगरानी करने में संघर्ष कर रहा होता है जबकि सीक्रेट बैलेट एक महिला मतदान अधिकारी की एक दिन की कहानी बयां करती है जो ईरान के लोगों को मतदान के लिए रजामंद करने की खातिर दूरदराज के इलाके में जाती है.

‘न्‍यूटन’ ईरानी फिल्‍म ‘सीक्रेट बैलेट’ की कॉपी नहीं: अमित मसूरकर

दरअसल, रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा था कि ‘न्‍यूटन’ और ‘सीक्रट बैलेट’ की कहानी लगभग एकजैसी है. दोनों फिल्मों का विचार और अवधारणा एक समान है. दोनों की कहानी दूरदराज के क्षेत्रों पर मतदान कराने की कहानी है.

Next Article

Exit mobile version