जानिए कौन है माहिरा खान के फेवरेट एक्टर

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान अपने बॉलीवुड डेब्यू के समय से ही भारत में खूब चर्चा बटोर रही हैं. मगर उनके बारे में अब भी कई दिलचस्प बातें, जो उनके फैंस को नहीं मालूम होंगी. मसलन उनके फेवरेट एक्टर कौन हैं ? माहिरा की जिंदगी की प्रायोरिटी क्या है? वह हिंदी सिनेमा के बारे में क्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2017 11:59 AM
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान अपने बॉलीवुड डेब्यू के समय से ही भारत में खूब चर्चा बटोर रही हैं. मगर उनके बारे में अब भी कई दिलचस्प बातें, जो उनके फैंस को नहीं मालूम होंगी. मसलन उनके फेवरेट एक्टर कौन हैं ? माहिरा की जिंदगी की प्रायोरिटी क्या है?
वह हिंदी सिनेमा के बारे में क्या सोचती हैं? और असल में भारत से उनका कनेक्शन क्या है? माहिरा खान की चर्चा भारत में पहली बार शुरू हुई थी जिंदगी चैनल पर आने वाले उनके टीवी शो हमसफर की वजह से. पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के साथ इस शो में नजर आई माहिरा की जोड़ी को भारतीय दर्शकों का खूब प्यार मिला था. इसके बाद उनकी चर्चा हुई बॉलीवुड में उनके डेब्यू के कारण. माहिरा शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस में अपना बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं.
बेशक इसके प्रमोशन में माहिरा शामिल नहीं हो सकी थीं, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. फिल्म की रिलीज से पहले ही बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध की मांग तेज हो गई थी, जिसके चलते मेकर्स ने माहिरा को फिल्म प्रमोशन से दूर रखने का फैसला किया था. रणबीर कपूर के साथ उनकी एक तस्वीर की वजह से इन दिनों माहिरा फिर से सुर्खियों में हैं.
इसे लेकर सोशल मीडिया में उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है. हालांकि इस पर तमाम सेलेब्स उनके समर्थन में भी आ गये हैं. इससे पहले इसी साल मार्च महीने में दोनों एक इवेंट के दौरान रेड कार्पेट पर एक साथ वॉक करते नजर आये थे.
माहिरा की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो साल 2007 में माहिरा खान ने अली अस्करी से निकाह किया था. मगर उनकी शादी ज्यादा नहीं चल सकी. साल 2015 में दोनों का तलाक हो गया. माहिरा का एक बेटा भी है. इसका जन्म 2014 में हुआ था. इसका नाम है अजलान.माहिरा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी पहली प्रायोरिटी उनका बेटा ही है. इसलिए वो एक बार में सिर्फ एक ही फिल्म करती हैं.

Next Article

Exit mobile version