देखें सनी लियोनी को कैसे लगी चोट, पोस्ट किया डरावना VIDEO
सनी लियोनी के फैंस निश्चित रूप से उनके अगले प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं. सनी ने इंस्टाग्राम पर हैरान कर देने वाली तस्वीरों को शेयर किया है. जिसे देखकर उनके फैंस डर जायेंगे. इस छोटी सी वीडियो में सनी अपने चेहरे की त्वचा को हाथ से निकालती हुई नजर आ रही हैं. ऐसा करते […]
सनी लियोनी के फैंस निश्चित रूप से उनके अगले प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं. सनी ने इंस्टाग्राम पर हैरान कर देने वाली तस्वीरों को शेयर किया है. जिसे देखकर उनके फैंस डर जायेंगे. इस छोटी सी वीडियो में सनी अपने चेहरे की त्वचा को हाथ से निकालती हुई नजर आ रही हैं. ऐसा करते हुए उनकी आंखें भरी हुई हैं.
लेकिन डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि ऐसा वो सच में नहीं कर रही हैं बल्कि वो सेट पर मस्ती कर रही हैं. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने साफ किया है कि वो प्रोस्थेटिक किट के साथ फन कर रही हैं. सनी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है-
Having fun on set with the prosthetic kit. So gross but so much fun!! And no I'm not shooting a horror film. Haha pic.twitter.com/B0FnMR0Txl
— Sunny Leone (@SunnyLeone) September 23, 2017
हा़ हा़ हा सेट पर प्रोस्थेटिक किट के साथ मस्ती. उन्होंने बताया कि उनकी अगली फिल्म हॉरर नहीं है. सनी ने कहा- मैं किसी हॉरर फिल्म की शूटिंग नहीं कर रही हूं. वीडियो को पोस्ट करने के 2 घंटे बाद ही इसे इंस्टाग्राम पर 2 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल गए थे. पिछले हफ्ते भी सनी ने सोशल मीडिया पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की थीं. जिसमें उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल लग रहा था.