फ्लैश बैक : फर्स्ट डेट पर ही दिलीप साहब ने शायरा बानो को किया था प्रपोज

इंडस्ट्री में दिलीप कुमार और शायरा बानो की जोड़ी प्रसिद्ध रही है. दिलीप साहब ने शायरा को पहली डेट पर मुंबई के होटल ताज ले गये थे, जो उनका पसंदीदा होटल था. इसलिए फर्स्ट डेट के लिए यही जगह चुनी. हालांकि वैसा हुआ नहीं, जैसा चाहते थे. उस दौरान उनको लगातार फोन आने लगे. बार-बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2017 11:46 AM

इंडस्ट्री में दिलीप कुमार और शायरा बानो की जोड़ी प्रसिद्ध रही है. दिलीप साहब ने शायरा को पहली डेट पर मुंबई के होटल ताज ले गये थे, जो उनका पसंदीदा होटल था. इसलिए फर्स्ट डेट के लिए यही जगह चुनी. हालांकि वैसा हुआ नहीं, जैसा चाहते थे. उस दौरान उनको लगातार फोन आने लगे. बार-बार वेटर आकर फोन लेने का आग्रह करता रहा.

इस पर शायरा बेहद खफा हो गयीं. साफ कह दिया कि वह घर जाना चाहती हैं. दिलीप को गलती का एहसास होते ही शायरा को गाड़ी में घर छोड़ने के बहाने ले गये, लेकिन बीच पर चले गये. गाड़ीं में ही कह दिया कि वह उनसे शादी करने को तैयार हैं. शायरा जी को तो जैसे मनचाही मुराद मिल गयी.

Next Article

Exit mobile version