21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रितिक रोशन बनेंगे ”आनंद कुमार”

अभिनेता रितिक रोशन हर बार अपनी नई फिल्म के साथ एक नया तरंग ले कर आते है और इसिलए दर्शको को हर बार उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार रहता है. उनकी पिछली फिल्‍म ‘काबिल’ को बेहद सराहा गया था. अब पटना (बिहार) के फेमस सुपर 30 क्लासेस के सफर पर जल्द ही बायोपिक बनने […]

अभिनेता रितिक रोशन हर बार अपनी नई फिल्म के साथ एक नया तरंग ले कर आते है और इसिलए दर्शको को हर बार उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार रहता है. उनकी पिछली फिल्‍म ‘काबिल’ को बेहद सराहा गया था. अब पटना (बिहार) के फेमस सुपर 30 क्लासेस के सफर पर जल्द ही बायोपिक बनने जा रही है जिसमें रितिक रोशन, आनंद कुमार का किरदार निभाते हुए नज़़र आयेंगे.

इस फ़िल्म में रितिक पहली बार पटना जैसे छोटे शहर से ताल्‍लुख रखने वाले व्यक्ति की भूमिका निभाएंगे और यह पहली दफ़ा होगा कि ऋतिक इस तरह का किरदार अदा करेंगे. विकास बहल के निर्देशन में बनने वाली यह फ़िल्म अपने आप में काफी अनोखी होगी और गणितज्ञ आनंद कुमार इस बात से काफी खुश है कि रितिक उनका पक्ष निभा रहे है और वो रितिक के जरिये अपनी भावनात्मक यात्रा को देखने के लिए काफी उत्साहित है.

‘सुपर 30’ आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है जो कि आईआईटी (IIT) के एंट्रेंस टेस्ट के लिए 30 काबिल और जरूरतमंद बच्चों को फ्री में हर साल कोचिंग देते हैं. इन बच्चों को 1 साल तक तक कोचिंग देने के बाद हर साल के सफलता का ग्राफ 100 % ही होता है.

अभिनेता रितिक रोशन एक बार फिर अपने अभिनय का जलवा दिखाने के लिए तयार है. रितिक एक महान गणितज्ञ आनंद कुमार की जीवनी पर आधारित फिल्म में नज़र आएंगे और इस फ़िल्म में बुद्धिमान गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका अदा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें