इंडस्ट्री के यंग एंड स्मार्ट एक्टर वरुण धवन की पिछली आठों फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है. वह इनदिनों 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म जुड़वां के रीमेक ‘जुड़वां 2’ में हैं. वह खुद को लकी मानते हैं कि जो उन्हें इस सफल फिल्म से जुडंने का मौक़ा मिला. जिसके गाने और सीन्स अभी भी दर्शकों को जेहन में है. फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज और तापसी पन्नू भी मुख्य भूमिका में हैं. उर्मिला कोरी से हुई बातचीत के प्रमुख अंश:
सुनने में आ रहा है कि आप इस फिल्म की रिलीज को लेकर बहुत नर्वस हैं ?
यह मेरे पिता की फिल्म है इसलिए मैं चिंतित हूँ अपने लिए नहीं. परेश रावल ने भी मुझे कहा था कि तुम युवा कलाकार इतना टेंशन क्यों लेते हो, इतना प्रमोशन क्यों करते हो. फिल्म अच्छी होगी तो लोग देखने आएंगे नहीं अच्छी होगी तो दर्शक नहीं देखेंगे. फिर चाहे तुम कितना प्रमोशन भी करो.
पहली बार आप डबल रोल में नज़र आने वाले हैं, कैस तैयारियां करनी पड़ी ?
हाँ जुड़वाँ किरदार को निभाना मुश्किल तो था. दोनों किरदारों के लिए मैंने अपने चाल से लेकर अपनी आवाज़ दोनों में अंतर् लाया था. राजा मुंबई का है तो प्रेम लंदन में पला बढ़ा है दोनों किरदारों को करते हुए मेरे जेहन में ये बात हमेशा ही होती थी. मैंने गुलज़ार साहब की अंगूर और श्रीदेवी की चालबाज़ भी देखी.
दोनों में से कौन सा किरदार करना ज़्यादा मुश्किल था ?
प्रेम का किरदार वो थोड़ा अलग टाइप का बंदा है. राजा का किरदार मुंबई का है. ऐसे कई किरदारों को हम अपने आसपास देखते हैं इसलिए राजा का किरदार निभाने में ज़्यादा दिक्कत नहीं हुई.
क्या आपने राजा के किरदार के लिए अपने बालों को बढ़ाया है ?
नहीं वो विग है. फिल्म में वो लुक ज़्यादा समय तक नहीं है इसलिए मैंने बाल नहीं बढ़ाए हैं. किस तरह से दोनों के लुक एक हो जाते हैं. वो भी फिल्म में बहुत रोचक तरीके से दिखाया गया है.
‘जुड़वाँ’ के रीमेक का मतलब सलमान से सीधे तौर तुलना, कितना सहज हैं ?
क्या मैं नहीं चाहूंगा तो आप उनसे तुलना नहीं करेंगे. वो तो होनी ही है मैं चाहूँ या नहीं चाहूँ. वैसे पापा ने कहा कि तुम्हारी आठ फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. तुम स्टार बन चुके हो. हाँ तुम्हारी पहली फिल्म ‘जुड़वा 2’ नहीं हो सकती थी. मैं सलमान के फैंस को भी खुश करने की कोशिश करूँगा.
आपको नेक्स्ट सलमान खान कहा जा रहा है ?
सलमान या तीनों खान या फिर अक्षय कुमार से तुलना करना गलत है. वो इंडस्ट्री में पच्चीस साल से हैं इसलिए सुपरस्टार हैं. रेडियो, टीवी और सोशल मीडिया के ज़रिये वो अपने लाखों करोड़ों फैंस के साथ कनेक्ट होते हैं. मुझे लगता है कि प्रशसंक आपको स्टारडम देते हैं. जब मेरी पहली फिल्म रिलीज हुई थी तो सलमान भाई ने कहा था कि ये तो अच्छी चल गई अब भविष्य में क्या. उनकी बात सही है. पहली फिल्म चुनौती होती है उसके बाद मैं जो दर्शक चाहते हैं मुझे वह डिलीवर करना है वरना मैं आउट हूँ. इस इंडस्ट्री में अगर मैं 20 साल रह गया तो आप मेरी तुलना सलमान या किसी और सुपरस्टार से कीजियेगा. सिर्फ मेरी आठ फिल्में लगातार सफल हो गयी हैं इसलिए आप उनलोग जो इंडस्ट्री में 25 साल से सफल हैं उनसे तुलना मत कीजिये.
क्या इस फिल्म की शूटिंग के वक़्त सलमान ने कुछ आपको टिप्स दिए थे ?
सलमान भाई ने कहा कि टन टना टन गाने को बिगाड़ना मत और उसका स्टेप्स भी मत बदलना. हमलोगों ने उस गीतमें उनके सिग्नचेर स्टेप को किया है बहुत मज़ा आया. फिल्म में राजा के किरदार ने जो जीन्स पहनी है वो सलमान ने ही मुझे दी है. उन्होंने जुड़वाँ फिल्म में वो जीन्स पहनी थी.
सलमान की जुड़वा के सेट से आपकी कोई याद है ?
सच कहूं तो पुरानी जुड़वा से मेरी ज़्यादा यादें नहीं है. मैं उस वक़्त आठ साल का रहा होऊंगा. सेट पर जाता था लेकिन मुझे याद कुछ भी नहीं है. जब मैं बड़ा हुआ तो मैंने जुड़वाँ फिल्म देखनी शुरू की. सभी जानते हैं कि वह फिल्म हिट थी और फिल्म के गाने आइकोनिक थे.
आपके लिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना मायने रखता है ?
फिल्मों के लिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बहुत ज़रूरी है क्यूंकि फिल्ममेकिंग में पैसे लगते हैं. मुझे याद है लोग अक्सर मुझसे मेरे पिता के फिल्मों की सफलता और उससे जुड़े बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करते हैं. कुछ लोग तो ऐसा भी कहते थे कि उन्हें अच्छा महसूस नहीं हो रहा था इसलिए वह पापा की फिल्म देखने गए और उन्हें अच्छा महसूस हुआ. इसी तरह मैं भी दर्शकों को खुश करना चाहता हूँ और टिकट खिड़की पर पैसे भी कमाए फिल्में ये चाहता हूँ.
क्या आपको लगता है कि आपके पिता अभिनेता के तौर पर आपका सर्वश्रेठ आपसे लेकर आते हैं ?
हाँ मुझे भी ऐसा लगता है ,पापा को मोनोलॉग और गानों से प्यार हैं. वह मुझे मुश्किल और लम्बे लम्बे लाइन्स देते हैं और उन्हें एक टेक में पूरा करने को कहते हैं. वह बहुत अनुभवी निर्देशक है और कई बड़े एक्टर्स के साथ काम कर चुके हैं उन्हें पता है कि जब एक्टर अटकता है तो उसे कैसे हैंडल करना है. वह अच्छे से जानते हैं कैसे उसका बेस्ट उससे करवाना है. मुझे भी पता है उन्हें क्या पसंद है.
आपके फैंस में बच्चे और टीनएजर ज़्यादा है ?
मैं बहुत लकी हूँ कि बच्चे मुझे इतना प्यार करते हैं. मुझे इसका फायदा भी बहुत मिलता है बच्चे अकेले मेरी फिल्म तो देखने जा नहीं सकते हैं तो उनके साथ उनके माता पिता भी होते हैं मतलब दो और मुफ्त टिकट मुझे एक बच्चे के साथ मिल जाती है. वैसे यह फिल्म असल में उन्ही बच्चों के लिए हैं क्यूंकि 14 और 15 साल के टीनएजर्स ने जुड़वा 2 नहीं देखी है।
‘जुड़वा 2’ के बाद आपके आनेवाले प्रोजेक्ट्स ?
मैं अक्टूबर फिल्म के लिए फिलहाल अपना वजन कम कर रहा हूँ जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होने वाली है. शूजित सरकार अलग तरह की फिल्मों को बनाने के लिए जाने जाते हैं.