नयी दिल्ली: स्वर कोकिला लता मंगेशकर को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित सभी लोगों ने आज जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की. भारत के राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है, भारत की सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकरजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. उनकी आवाज देश के संगीत की आत्मा बनी रहे राष्ट्रपति कोविन्द.
Birthday wishes to "Nightingale of India" Lata Mangeshkarji. May her voice continue to be the melody and soul of our nation #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 28, 2017
लता मंगेशकर ने राष्ट्रपति को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया है, आदरणीय राष्ट्रपति महोदय, आप की शुभकामनाओं के लिए मैं आपकी हृदय से आभारी हूं. स्वर कोकिला को उनके 88वें जन्मदिवस पर शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया है, सम्माननीय लता मंगेशकर दीदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. उनके कोकिल स्वरों की करोडों भारतीय प्रशंसा करते हैं. मैं उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.
Birthday wishes to respected @mangeshkarlata Didi. Her melodious voice is admired by crores of Indians. I pray for her long & healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 28, 2017
मोदी के ट्वीट पर लता ने जवाब दिया है, आदरणीय नरेन्द्र भाई. आप हमेशा स्नेहपूर्ण शुभकामनाएं देते हैं. आपका स्नेह आपकी इस बहन के प्रति ऐसा ही बना रहे. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया है, भारत की सबसे लोकप्रिय और आदरणीय गायिका, भारत रत्न लता मंगेशकर जी को जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएँ. आपकी आवाज यूँ ही दुनिया में गूंजती रहे.
भारत की सबसे लोकप्रिय और आदरणीय गायिका,‘भारत रत्न’ @mangeshkarlata जी को जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएँ।आपकी आवाज यूँ ही दुनिया में गूंजती रहे। pic.twitter.com/jLZKh3qXu7
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) September 28, 2017
भाजपा अध्यक्ष एवं राज्यसभा के सदस्य अमित शाह ने ट्वीट किया है, अपनी मधुर आवाज और संगीत कौशल से समूचे विश्व मे भारत को गौरवान्वित करने वाली भारत रत्न आदरणीय लता मंगेशकर दीदी को जन्मदिन की मंगलकामनाएं. उन्होंने लिखा है, ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ. राकांपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने मराठी में ट्वीट करके लता मंगेशकर को शुभकामनाएं दी हैं.
अपनी मधुर आवाज और संगीत कौशल से समूचे विश्व मे भारत को गौरवान्वित करने वाली भारत रत्न आदरणीय @mangeshkarlata दीदी को जन्मदिन की मंगलकामनाएं।
— Amit Shah (@AmitShah) September 28, 2017
फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने अपनी और लता की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया है, संगीत की देवी और हमारी प्रिय दीदी लता मंगेशकर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप दीर्घायु और स्वस्थ रहें. सेलिब्रेटी शेफ विकास खन्ना ने अपनी और लता की तस्वीर के साथ ट्वीट किया है, भारत की आवाज को जन्मदिन की शुभकामनाएं. पूरे देश को जोडने वाली आवाज लतामंगेशकर. हमेशा मेरा साथ देने और मुझे आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद.
लता के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए गायक शंकर महादेवन ने लिखा है, वह महानतम थीं, महानतम हैं और महानतम रहेंगी. मां सरस्वती को सबसे ज्यादा खुशियों वाले जन्मदिन की शुभकामनाएं. लता मंगेशकर हमें आशीर्वाद दें. करण जौहर के प्रोडक्शन हाऊस धर्मा प्रोडक्शंस, एकता कपूर के प्रोडक्शन हाऊस बालाजी मोशन पिक्चर्स आदि सहित अन्य लोगों ने भी लता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं और उनके लंबे तथा स्वस्थ जीवन की कामना की है.
वर्ष 1942 में अपने करियर की शुरुआत करने वाली लता मंगेशकर ने हिन्दी और मराठी सहित देश की लगभग 20 भाषाओं के संगीत में अमूल्य योगदान दिया है. वह दुनिया में सबसे ज्यादा रेकार्ड की जाने वाली गायिका हैं. देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से विभूषित लता मंगेशकर ने अपने सात दशक लंबे करियर में अपने-अपने समय के लगभग सभी महान संगीतकारों और फिल्म निर्माता-निर्देशकों के साथ काम किया है. लता मंगेशकर ने पिछले दिनों हास्य कलाकार कपिल शर्मा की फिल्म के लिए एक गीत गाया था.