मलाला के जीवन पर बन रही फिल्म “गुल मकाई” की शूटिंग शुरु

नयी दिल्ली : बेल पुरस्कार से सम्मानित मलाला यूसुफजई के जीवन पर बन रही फिल्म गुल मकाई की शूटिंग फिर से शुरु हो गयी है. फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने यह खबर साझा करते हुए ट्वीट किया है, इगुलमकाईउउ के लिए शूटिंग की शूटिंग शुरु. फिल्म प्रेरणास्रोत मलाला पर आधारित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2017 11:42 AM
नयी दिल्ली : बेल पुरस्कार से सम्मानित मलाला यूसुफजई के जीवन पर बन रही फिल्म गुल मकाई की शूटिंग फिर से शुरु हो गयी है.
फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने यह खबर साझा करते हुए ट्वीट किया है, इगुलमकाईउउ के लिए शूटिंग की शूटिंग शुरु. फिल्म प्रेरणास्रोत मलाला पर आधारित हैउउ बेहद प्रतिभावान अतुल कुलकर्णी के साथ. उनके साथ लगातार दूसरी फिल्म. अतुल कुलकर्णी ने इस पर जवाब दिया है, आपसे मिलना और आपके साथ काम करना हमेशा खुशनुमा होता है.
नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित पाकिस्तानी कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई के जीवन पर बन रही फिल्म गुल मकाई में इस बाल कार्यकर्ता की भूमिका रीम शेख निभा रही हैं. शेख इस किरदार के लिए कडी मेहनत कर रही हैं.
हालांकि फिल्म की शूटिंग 2016 में ही शुरु हुई थी और कुछ हिस्सा गुजरात के भुज में शूट भी हुआ, लेकिन फिर इस पर काम रुक गया था. बहरहाल, फिल्म की शूटिंग फिर शुरु हो गयी है. फिल्म का नाम गुल मकाई इसलिए रखा गया है क्योंकि मलाला पाकिस्तान में रहते हुए इसी नाम से अपना ब्लॉग चलाया करती थीं.
इस फिल्म में दिव्या दत्ता और अतुल कुलकर्णी जैसे मंजे हुए कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं. सूचनाओं के अनुसार, दिव्या इसमें मलाला की मां की भूमिका में हैं.
12 जुलाई, 1997 में जन्मी मलाला बचपन से ही मानवाधिकारों, खास तौर से लडकियों की शिक्षा की पैरोकार रही हैं. अपने पिता से प्रभावित होकर मानवाधिकारों के लिए लडने वाली मलाला को चुप कराने के लिए तालिबान ने नौ अक्तूबर, 2012 को गोली मार दी थी. गोली मलाला के सिर में लगी और बहुत मुश्किल से उन्हें बचाया जा सका.
मलाला को टाइम पत्रिका ने वर्ष 2013, 2014 और 2015 लगातार तीन वर्षों तक दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में रखा. मलाला को उनके कार्यों के लिए वर्ष 2014 का नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया. वह शांति पुरस्कार पाने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की व्यक्ति हैं

Next Article

Exit mobile version