profilePicture

OMG : ”रावण” का कटा चालान, इंडिया गेट पर बिना हेलमेट बाइक चलाना पड़ा महंगा

नयी दिल्ली : लाल किला मैदान में आयोजित रामलीला में रावण का किरदार निभाने वाले प्रसिद्ध अभिनेता मुकेश ऋषि को इंडिया गेट पर बिना हेलमेट के बाइक चलाना महंगा पड़ा. जानकारी के अनुसार दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट की बजाय मुकुट पहनकर बाइक चलाने के लिए मुकेश ऋषि का चालान काटा और उनपर जुर्माना ठोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2017 9:25 AM
an image

नयी दिल्ली : लाल किला मैदान में आयोजित रामलीला में रावण का किरदार निभाने वाले प्रसिद्ध अभिनेता मुकेश ऋषि को इंडिया गेट पर बिना हेलमेट के बाइक चलाना महंगा पड़ा. जानकारी के अनुसार दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट की बजाय मुकुट पहनकर बाइक चलाने के लिए मुकेश ऋषि का चालान काटा और उनपर जुर्माना ठोक दिया.

आपको बता दें कि इंडिया गेट के आसपास रावण की वेशभूषा में मोटरसाइकिल चलाते हुए उनका एक वीडियो शुक्रवार को वायरल हो गया था. इसके बाद पुलिस ने उनको नोटिस भेजा.

पद्म श्री अभिनेता टॉम ऑल्टर का निधन, सचिन तेंदुलकर का लिया था पहला साक्षात्कार

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वह दिल्ली यातायात पुलिस मुख्यालय पहुंचे और जुर्माना भरा. बताया जा रहा है कि आधुनिक रावण बने मुकेश ऋषि हार्ले डेविडसन बाइक पर सवार होकर इंडिया गेट की सैर करने निकले थे. उन्हें किसी टीवी चैनल में इंटरव्यू देने था इसलिए वह रावण की वेश भूषा में ही चल पड़े. उन्हें देखकर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी और कई लोग उनके साथ सेल्फी भी ली.

कानून और ट्रैफिक नियम सबके लिए समान हैं चाहें वह एक आम आदमी हो चाहे कोई अभिनेता, इसी कारण उन्हें बिना हेलमेट बाइक चलाने पर चालान भरना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version