#Padmavati: राजा रावल रतन सिंह के बाद आ गये अलाउद्दीन खिलजी…देखें तसवीर

संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्‍म ‘पद्मावती’ इनदिनों सुर्खियों में छाई हुई है. नवरात्र‍ि के पहले दिन दीपिका पादुकोण का पद्मावती लुक जारी किया गया था. इसके बाद दर्शक बड़ी बेसब्री से रणवीर सिंह के अलाउद्दीन खिलजी और शाहिद कपूर के राजा रावल रतन सिंह के लुक का इंतजार कर रहे थे. वहीं 25 सितंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2017 9:25 AM

संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्‍म ‘पद्मावती’ इनदिनों सुर्खियों में छाई हुई है. नवरात्र‍ि के पहले दिन दीपिका पादुकोण का पद्मावती लुक जारी किया गया था. इसके बाद दर्शक बड़ी बेसब्री से रणवीर सिंह के अलाउद्दीन खिलजी और शाहिद कपूर के राजा रावल रतन सिंह के लुक का इंतजार कर रहे थे. वहीं 25 सितंबर को शाहिद कपूर के राजा रावल रतन सिंह के शाही लुक को रिलीज करने के बाद अब रणवीर सिंह के अलाउद्दीन खिलजी के लुक को भी जारी कर दिया गया.

3 अक्‍टूबर को तड़के ही अलाउद्दीन खिलजी का लुक जारी कर दिया गया. ऐसा पहली बार होगा जब अपने सिने करियर में रणवीर पहली बार निगेटिव किरदार निभाने जा रहे हैं. इस लुक के लिए खासतौर पर रणवीर सिंह की दाढ़ी पिछले काफी समय से चर्चा में है. रणवीर इस लुक में काफी खौफनाक नजर आ रहे हैं. उनकी सिर्फ दाढी ही नहीं बले भी काफी बढ़े हुए दिख रहे हैं. चेहरे पर एक चोट का निशान भी नजर आ रहा है.

बताया जा रहा है कि रणवीर ने अपने लुक के साथ-साथ खुद को करेक्‍टर में ढालने के लिए भी कड़ी मेहनत की है. उन्‍होंने खुद को कई दिनों त‍क अपार्टमेंट में बंद रखा था. कहा तो यह भी जा रहा है कि रणवीर ने खिलजी के निगेटिव करेक्‍टर में खुद को इस कदर तक ढाल लिया है कि उनका अपने दोस्‍तों से बात करने का तरीका भी इस करैक्‍टर जैसा ही हो गया. अब वे खिल्जी के प्रभाव से बाहर निकलने के लिए साइकेट्रिस्ट की मदद ले रहे हैं.

इससे पहले शाहिद कपूर के राजा रावल रतन सिंह के किरदार को जारी किया गया था. शायद आपने शाहिद को इस तरह के लुक में पहले नहीं देखा होगा. बता दें कि शाहिद पहली बार किसी पीरीयड ड्रामा फिल्‍म का हिस्‍सा बने हैं. शाहिद राजा वाले लुक में काफी आकर्षक लग रहे हैं. बताया जा रहा है कि फिल्‍म में शाहिद ज्‍यादातर सीन्‍स में शर्टलेस नजर आनेवाले हैं. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि शाहिद शर्टलेस में कैसे नजर आते हैं. वैसे भी भंसाली अपने फिल्‍मों में करैक्‍टर्स को बेहद खूबसूरती से फिल्‍माने के लिए जाने जाते हैं.

दीपिका पादुकोण का फर्स्‍टलुक नवरात्र‍ि के पहले दिन लॉन्‍च किया गया था जिसमें वे बेहद खूबसूरत और शाही नजर आ रही थीं. पोस्‍टर में दीपिका हाथ जोड़े, सिर पर बोड़ला पहने और हाथों में कड़े पहने दिखी थीं. आपको जानकर हैरानी होगी कि दीपिका का लुक जितना आकर्षक लग रहा है उन्‍हें तैयार होने में उतना ही कम वक्‍त लगता था. इस किरदार के लिए दीपिका मात्र आधे घंटे में तैयार हो जाती थी, उन्‍हें कम से कम मेकअप दिया जाता था.

https://twitter.com/deepikapadukone/status/910668862336544768?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/deepikapadukone/status/910673498376364033?ref_src=twsrc%5Etfw

Next Article

Exit mobile version