प्रभास ने रुकवा दी थी अनुष्‍का की शादी, जानें ”बाहुबली” स्‍टार्स के बारे में ये खास बातें…

पिछले कुछ सालों से ‘बाहुबली’ अभिनेता प्रभास और अभिनेत्री अनुष्‍का शेट्टी के अफेयर की चर्चाएं हैं. अब कहा जा रहा है कि दोनों स्‍टार्स अगले साल सगाई कर सकते हैं. पिछले दिनों खबरें यह भी थी कि दोनों का ब्रेकअप हो चुका है. लेकिन अब दोनों की सगाई की खबरें सुर्खियां बटोर रही है. दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2017 4:19 PM

पिछले कुछ सालों से ‘बाहुबली’ अभिनेता प्रभास और अभिनेत्री अनुष्‍का शेट्टी के अफेयर की चर्चाएं हैं. अब कहा जा रहा है कि दोनों स्‍टार्स अगले साल सगाई कर सकते हैं. पिछले दिनों खबरें यह भी थी कि दोनों का ब्रेकअप हो चुका है. लेकिन अब दोनों की सगाई की खबरें सुर्खियां बटोर रही है. दोनों की लवस्‍टोरी में काफी उतार-चढाव है. अनुष्का ने साल 2005 में तेलगु फिल्म ‘सुपर’ से डेब्‍यू किया था. प्रभास और अनुष्‍का ने साल 2009 में फिल्‍म ‘बिल्‍ला’ में साथ काम किया था.

शूटिंग के दौरान ही दोनों एकदूसरे के करीब आ गये थे. इसके बाद से ही दोनों की अफेयर की चर्चाएं होने लगी. यहां तक कि दोनों की शादी की खबरों ने भी तूल पकड़ा. लेकिन दोनों का रिश्‍ता ज्‍यादा दिन तक नहीं चला पाया और दोनों के ब्रेकअप की खबरें आने लगी. हालांकि ब्रेकअप के बाद भी दोनों एकदूसरे के साथ काम करते रहे.

रिपोर्ट के अनुसार ब्रेकअप के बाद प्रभास एक कारोबारी की पोती से शादी करने के लिए तैयार हो गये थे. यह एक पारिवारिक शादी थी लेकिन ‘बाहुबली’ की वजह से शादी नहीं हो पाई. ‘बाहुबली’ फिल्‍म की वजह से एकबार फिर दोनों एकदूसरे के साथ जुड़े. रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘बाहुबली’ में अनुष्‍का के काम करने की वजह से प्रभास ने उनकी शादी रुकवा दी थी. दरअसल ‘बाहुबली’ से पहले अनुष्‍का शादी करनेवाली थी. प्रभास चाहते थे कि अनुष्‍का सिर्फ ‘बाहुबली’ पर फोकस करे.

शूटिंग के दौरान एकबार फिर दोनों एकदूसरे के करीब आये. ‘बाहुबली’ के पहले पार्ट में तमन्‍ना भाटिया, प्रभास की प्रेमिका के किरदार में नजर आई थीं वहीं अनुष्‍का उनकी मां के किरदार में दिखी थीं. वहीं दूसरे पार्ट में अनुष्‍का शेट्टी ‘बाहुबली’ की पत्‍नी की भूमिका में नजर आई थीं. प्रभास ने इस फिल्‍म के लिए अपनी जिंदगी के 5 साल लगा दिये और इस बीच किसी दूसरे प्रोजेक्‍ट को हाथ नहीं लगाया. अपनी शादी भी टाल दी.

अब ऐसा कहा जा रहा है कि दिसंबर तक दोनों अपने रिलेशनशिप की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकते हैं. बता दें कि अनुष्‍का ने कई हिट फिल्‍मों में काम किया है. अनुष्‍का ने अपनी फिल्‍म ‘साइज जीरो’ के लिए लगभग 20 किलोग्राम वजन बढाया था. ऐसे में ‘बाहुबली’ में काम करने से पहले उन्‍होंने अपना वजन घटाया था. उन्‍हें साल 2010 की फिल्‍म ‘सिंघम’ और 2013 में आई ‘सिंघम 2’ से खासा सफलता हासिल की थी. उन्‍होंने कई विज्ञापनों में भी काम किया था.

Next Article

Exit mobile version