अजहरुद्दीन की भूमिका में नजर आएंगे इमरान
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन की भूमिका में नजर आने वाले हैं. खबर है कि निर्देशक कुणाल देशमुख पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की रियल लाइफ पर आधारित फिल्म बनाने वाले हैं. इसमें इमरान अजहरुद्दीन की भूमिका निभाने वाले हैं. फिल्म की खास बात है कि इस फिल्म में इमरान हाशमी के […]
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन की भूमिका में नजर आने वाले हैं. खबर है कि निर्देशक कुणाल देशमुख पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की रियल लाइफ पर आधारित फिल्म बनाने वाले हैं. इसमें इमरान अजहरुद्दीन की भूमिका निभाने वाले हैं. फिल्म की खास बात है कि इस फिल्म में इमरान हाशमी के तीन लुक दिखाई देंगे.
फिलहाल निर्देशक कुणाल देशमुख और इमरान किसी दूसरी फिल्म में व्यस्त हैं, लेकिन दोनों जल्द ही इस फिल्म के लिए वक्त निकाल रहे हैं. बताया जाता है कि इस फिल्म में इमरान के तीन अवतार देखने को मिलेंगे. एक अवतार अजहर के खेल जीवन और उनकी कप्तानी को दर्शाएगा, दूसरा उनके जीवन से जुड़े विवादों को और तीसरा उनके बाकी जीवन की कहानी को. ये फिल्म अजहरुद्दीन के जीवन के उतार चढ़ाव पर आधारित है. गौरतलब है कि अजहर ने फिल्म के लिए अपनी हामी भर दी है.